विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2019

मोदी जी देखिए उद्योगपति हर्ष गोयनका गोविंद प्रसाद की कविता ट्वीट कर रहे हैं...

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    दिसंबर 04, 2019 15:38 pm IST
    • Published On दिसंबर 03, 2019 23:18 pm IST
    • Last Updated On दिसंबर 04, 2019 15:38 pm IST

यह गुड साइन नहीं है. उद्योगपति गोरख पांडे की कविता पढ़ने लग जाएं...क्या पता जोश में कोई बग़ावत कर बैठे. यह सामान्य कविता नहीं है. यह जनता के लिए लिखी गई है. जब मालिक पढ़ने लगे तो समझना चाहिए कि इस बार मुक्ति की पुकार ऊपर से आ रही है. सूट-बूट वाले अपनी टाई ढीली कर रहे हैं. बोलना चाहते हैं...

RPG समूह के स्वामी और उद्योगपति हर्ष गोयनका ने गोरख पांडे की कविता ट्वीट की है. जब लोगों की हालत ख़राब थी तब ये लोग चुप थे, अब जब इनकी हालत ख़राब हुई तो गोरख पांडे पढ़ने लगे. एक कविता कितनों के काम आती है. शासक के भी, शासित के भी, शोषक के भी, शोषित के भी. मालिक के भी. मज़दूर को भी.

rlkbofbo

हिन्दी कविता का यह स्वर्णिम क्षण है. उद्योगपति बस सच बोलने का साहस पैदा करें. हम उनमें जोश भरने के लिए कविताओं की कमी नहीं होने देंगे.

हर्ष साहब इस बार डिलिट मत कीजिएगा. 

वैसे यह कविता गोरख पांडे के नाम से लोकप्रिय है मगर इसके कवि गोविंद प्रसाद हैं जो जेएनयू में प्रोफ़ेसर हैं!


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com