विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2020

रवीश का डोनाल्ड ट्रंप के नाम खुला खत : लगता है बिहार वाला भैक्सीन घोंपना पड़ेगा

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अक्टूबर 23, 2020 13:09 pm IST
    • Published On अक्टूबर 23, 2020 13:03 pm IST
    • Last Updated On अक्टूबर 23, 2020 13:09 pm IST

लगता है ट्रंप को बिहार वाला भैक्सीन घोंपना पड़ेगा

आदरणीय ट्रंप भाई,

आप काहें बोले कि भारत की हवा मलिन है. गंदी है. अपने फ़्रेंड के कंट्री की हवा को अइसे बोलिएगा. दू दू जगह आपके फ़्रेंड आपका प्रचार किए आ आप बोल रहे हैं इंडिया का हवे ख़राब है. भक्त सब ऐही लिए हवन किया था कि ट्रंप अंकल को जीताओ आ आप फ़्रेंड के कंट्री के बारे में अइसे बोलें? मने हमको कुछ बूझते हैं कि नहीं. थोड़ा मिला-मिलु के नहीं बोल सकते थे, गोल गोल फ़्रेंड जइसन.

देखा ए ट्रंप बाबू. ढेर डिबेट का शौक़ चढ़ल है न तो आ जाइए बिहार. आपके फ़्रेंड जाने वाले हैं. ऊहां भैक्सीन बांटने वाले हैं. फिरी में बाँटेंगे. आठ करोड़ भैक्सीन फिरी में देंगे. त हम बूझे कि सगरो फिरी बंटेगा लेकिन फ़्रेंड भाई का पलानिंग त आप जानते ही हैं. आपके ही जइसन है. 

ट्रंप भैया, आप बिहार के होते न तो भैक्सीनवा सबसे पहिले आपको ही दिलवा देते. मोटका मोटका सुई लेले सब घूम रहीस है. जेन्ने बिहारी देखता है ओन्ने घोपे ला दउड़े लगता है. बिहारी लोग बूझ गया है. देखते ही भागे लगता है. बिहारी लोग त मिला लिया है न कि ई सब घोड़ा डागदर है. कउनो भैक्सीन नहीं है एकनी के पास. खऊरा का सुई कोरोना का बता के घोंप देगा. आपको भैक्सीन चाहिए त बोल दीजिएगा. आपको भी घोंपवा देंगे. 

ग़ज़बे कर दिए हैं आपके फ्रैंड भी. ख़ाली सीरींज में पानी भर के बिहारियों को घोंपने जा रहे हैं कि सबसे पहिले तोहनिये के घोपेंगे. एहीसे कहते हैं ट्रंप जी, इंडिया के बारे में सोच समझ कर बोलें. बिहारी सब बमक जाएगा न तो भैक्सीनवा सबसे पहिए आपको ही घोंप देगा. लगिएगा बिलबिलाने . फ्रैंड के कंट्री के हवा को गंदा मत बोलिए. जेतना कार्बन आपका कंट्री पैदा करता है न ओतना त हम लोग सूंघ के साफ कर देते हैं. बूझे. 

बिहार में लोग ट्रंप-ट्रूंप को कुछ नहीं बूझता है. कोरोना को भी कोई कुछ नहीं बूझ रहा है. बाक़ी हवा त ख़राब है ही. दिल्ली में नाक में चिमनी खुल जाती है. 

लेटरवा को ट्रांसलेट करा लीजिएगा. हाई फ़ाई इंग्लिश में लिखे हैं. 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com