विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

जांबाज सैनिक कभी नहीं मरता

Rajeev Ranjan
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अप्रैल 09, 2020 23:05 pm IST
    • Published On अप्रैल 09, 2020 23:05 pm IST
    • Last Updated On अप्रैल 09, 2020 23:05 pm IST

ये बात है एक ऐसे योद्धा की जिसने आतंकियों  को लड़ाई में कई बार धूल चटाई और हमेशा ही जीत हासिल की और कैंसर जैसी घातक बीमारी भी उसका हौसला नही तोड़ सकी. उन्होंने कैंसर के खिलाफ न केवल लंबी लड़ाई लड़ी बल्कि मैराथन तक में जौहर दिखाए. अंतिम क्षण तक उनके चेहरे पर शिकन का नामोनिशान नहीं था. अब वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हमारे बीच है उनकी बहादुरी के किस्से और जांबाजी की कहानी अब इतिहास में दर्ज हो चुकी है.

हम बात कर कर रहे हैं सेना के स्पेशल फोर्स के पैरा 2 के कमांडिग ऑफिसर रहे कर्नल नवजोत सिंह बल की. एक बहादुर सैनिक, शौर्य पुरस्कार से सम्मानित, मैराथनी और सबसे अच्छी बात एक अच्छे इंसान. कर्नल बल अपने पीछे पत्नी आरती और दो बेटे जोरावर व सारबाज को छोड़ गए.

मात्र 39 साल की उम्र में कर्नल बल की शौर्य गाथा अद्भुत है. दिल्ली के धौलाकुंआ के आर्मी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. वर्ष 1998 में एनडीए में  शामिल हुए और सेना के पैरा सर्विस  में कमीशन मिला. सन 2008 में बहादुरी के लिए सम्मानित किए गए. कुपवाड़ा की लोलाब वेली में आतंकियों के खिलाफ अदम्य साहस का परिचय देने की वजह से उनको शांति काल में दिए जाने वाले वीरता और पराक्रम के तीसरे सबसे बड़े पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.

दो साल पहले कर्नल नवजोत को कसरत के दौरान दाहिने हाथ में सूजन सी महसूस हुई. बाद में जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उनको एक दुर्लभ किस्म का कैंसर है. उनका इलाज मुंबई के टाटा कैंसर रिसर्च सेंटर और अमेरिका में भी हुआ. पूरे शरीर में कैंसर के फैलाव को रोकने के लिए डॉक्टरों ने इनके दाहिने हाथ को काट दिया. इसके बावजूद एक सच्चे सैनिक की तरह उन्होंने हार नहीं मानी. एक हाथ नहीं रहने के बावजूद दो महीने बाद राजस्थान में सैन्य अभियान में हिस्सा लिया. एक हाथ से 50 पुशअप करते रहे. 21 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा भी लिया. पर दुर्भाग्य से कैंसर इनके शरीर के फेफड़ों, लीवर और हृदय तक फैल गया और बेंगलुरु के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

मेजर संजीव मलिक कर्नल बल को याद करते हुए कहते हैं कि कि उन्होंने अपने जीवन में इतना बहादुर, साहसी जिंदादिल और शौर्यवान सैन्य ऑफिसर नहीं देखा. कैंसर जैसी असाध्य और घातक बीमारी को झेलते रहने के बावजूद जिंदगी और सेना के प्रति उनका जज्बा कभी कम नहीं हुआ.

कर्नल बल के साथ कार्य कर चुके कई अधिकारी कैंसर से लड़ते हुए उनकी बहादुरी और देश के प्रति समर्पण को सेना के लिए एक नजीर मानते हैं. सच तो यह है कि कई मोर्चों पर जंग और फतह हासिल करने वाले इस सैनिक की मौत कैंसर से नहीं बल्कि दिल की धड़कन रुक जाने से हुई.

(राजीव रंजन TV इंडिया में एसोसिएट एडिटर (डिफेंस) हैं...)

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com