विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2014

ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी ऐबट ने दी श्रद्धांजलि : फ़िल को नहीं भूलेगा दिल

Soumit Mohan, Rajeev Mishra
  • Blogs,
  • Updated:
    दिसंबर 02, 2014 09:01 am IST
    • Published On दिसंबर 02, 2014 08:56 am IST
    • Last Updated On दिसंबर 02, 2014 09:01 am IST

क्रिकेट के दीवाने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए फ़िल ह्यूज़ को भूल पाना आसान नहीं होगा। फ़िल की मौत से लोग कितने सदमे में हैं ये ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की बातों में साफ़ था।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी ऐबट ने संसद में कहा कि फ़िल ह्यूज़ एक महान क्रिकेटर और लाजवाब दोस्त थे। एक अच्छा बेटे और अच्छे भाई को खोना इतने सारे लोगों के लिए दुखदाई रहा। वो 63 रन पर नॉटआउट थे। सेंचुरी बनाकर ह्यूज़ की टेस्ट टीम में वापसी होने वाली थी। क्रिकेट खेलते हुए किसी की मौत नहीं होनी चाहिए। खेल हमें ख़ुशी देता है ना कि दुख।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के ये शब्द इतना बताने लिए काफ़ी है कि फ़िल ह्यूज़ की मौत से देश ने क्या खोया है। ह्यूज़ के सम्मान में एडिलेड ओवल के कई चर्चों में प्रार्थना सभा आयोजित की गई तो उनके होमटाउन के हर गली−चौराहे पर इस खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देने के लिए तस्वीर लगाई गई।

प्रधानमंत्री के साथ संसद के बाक़ी सदस्यों ने भी ह्यूज़ को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान टीम इंडिया ने ब्रिसबेन ना जाने का फ़ैसला किया और टीम के सभी खिलाड़ी एडिलेड में ही रूके।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फ़िल ह्यूज़ के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। विराट के साथ टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री कोच डंकन फ़्लेचर भी होंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट को सीरीज़ का पहला मैच घोषित कर दिया है। अब 9 दिसंबर से ऐडिलेड में पहला टेस्ट खेला जाएगा जबकि ब्रिसबेन में 17 तारीख़ से दूसरा टेस्ट होगा। इसके चलते सिडनी टेस्ट की तारीख़ भी बदलनी पड़ी है। मैच 6 जनवरी से खेला जाएगा। सिर्फ़ मेलबर्न टेस्ट की तारीख़ें जस−की−तस हैं जो बॉक्सिंग−डे टेस्ट के तौर पर खेला जाता है।

ह्यूज़ भले ही मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा ना रहे हो लेकिन वो टीम में सभी के चहेते ज़रूर थे। ऐसे में उन्हें आख़िरी विदाई देने बुधवार को टीम के सभी खिलाड़ी उनके होम−टॉउन मैक्सविले जाएंगे।

प्रधानमंत्री टोनी ऐबट ने सही ही कहा है, राष्ट्रीय खेल खेलते हुए किसी की मौत नहीं होनी चाहिए खेल से ख़ुशी मिलती है, न कि ग़म।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री टोनी ऐबट, फिलिप ह्यूज, Prime Minister Tony Abbot, Phillip Hughes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com