विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2015

महावीर रावत की कलम से : आसान नहीं है जीत का टॉनिक तलाश रही टीम इंडिया की राह...

Mahavir Rawat, Vivek Rastogi
  • Blogs,
  • Updated:
    जनवरी 15, 2015 15:39 pm IST
    • Published On जनवरी 15, 2015 15:36 pm IST
    • Last Updated On जनवरी 15, 2015 15:39 pm IST

टेस्ट सीरीज़ में हार का असर टीम इंडिया पर कितना हुआ है, यह रविवार को पता चल जाएगा... मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है और कंगारुओं से घर में चुनौती आसान नहीं होगी... इतना ही नहीं, वन-डे में टीम इंडिया की कामयाबी का राज़ उसके बल्लेबाज़ रहे हैं, लेकिन ख़त्म हुई टेस्ट सीरीज़ की सपाट पिचों पर भी भारत के बल्लेबाज़ संघर्ष करते रहे और यही चिंता की बात है...

  • सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टेस्ट सीरीज़ में काफी मायूस किया...
  • सुरेश रैना सिडनी की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होकर सबके निशाने पर हैं...
  • रवींद्र जडेजा के अनफिट होने से टीम की बल्लेबाज़ी पर असर पड़ेगा...

लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भरोसा टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी पर कायम है... उन्होंने कहा कि भारत की बल्लेबाज़ी में वह दम है कि वन-डे में ज़ोरदार वापसी कर सके... यह पहला मौका नहीं है, जब टेस्ट की नाकामी के बाद टीम इंडिया वन-डे टूर्नामेंट खेलेगी...

सुनील गावस्कर की बात सही भी साबित हो सकती है, लेकिन यह और बात है कि गेंदबाज़ी पर सवाल अब भी बरकरार हैं और ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर भारत की समस्या ज़्यादा बढ़ सकती है, खासकर इन पिचों पर, जहां भारत के स्पिन गेंदबाज़ों को बिलकुल मदद नहीं मिलेगी और मैदान काफी बड़े होने की वजह से फील्डरों पर भी दबाव हमेशा रहेगा...

इस दौरे पर टीम इंडिया को अब तक भी अपनी पहली बड़ी जीत की तलाश है, और काफी मुमकिन है कि ट्राई-सीरीज़ के पहले मैच में जीत का टॉनिक टीम इंडिया में एक नई जान फूंक दे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में भारत, कार्ल्टन त्रिकोणीय वन-डे शृंखला, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, Team India, India In Australia, India Vs Australia, Carlton ODI Triseries