विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2014

बर्धमान धमाकों पर सरकार ने शाह के दावों को नकारा, टीएमसी ने कहा, बीजेपी माफी मांगे

Akhilesh Sharma, Rajeev Mishra
  • Blogs,
  • Updated:
    दिसंबर 03, 2014 22:18 pm IST
    • Published On दिसंबर 03, 2014 21:59 pm IST
    • Last Updated On दिसंबर 03, 2014 22:18 pm IST

शारदा चिट फंड घोटाले की रकम के आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल के आरोप पर सरकार और बीजेपी के अलग-अलग सुर सामने आए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक़ अभी तक की सीबीआई जांच में यह नहीं पाया गया है कि शारदा चिट फ़ंड घोटाले की रक़म का इस्तेमाल आतंकवादी कार्रवाई के लिए किया गया। जबकि रविवार को ही कोलकाता में अपनी रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बारे में आरोप लगाया था।

लोकसभा में सीबीआई जांच पर पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कहा कि जाँच से अभी तक ऐसे किसी लेन-देन का पता नहीं चला है कि आतंकवादी कार्यवाहियों को मदद के लिए बांग्लादेश पैसे भेजे गए थे।

शारदा चिट फंड घोटाले को लेकर लगातार बीजेपी के हमले झेल रही तृणमूल कांग्रेस ने सरकार के इस बयान के बाद बीजेपी पर पलटवार किया है। पार्टी ता सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है कि बीजेपी को माफ़ी मांगना चाहिए।

हालांकि विवाद बढ़ने पर सरकार को सफाई देने सामने आना पड़ा। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र प्रसाद के मुताबिक़ किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है और जांच अभी जारी है।

लोक सभा में दिए सरकार के बयान से होने वाले नुकसान की आशंका की मद्देनज़र बीजेपी भी मैदान में उतर आई। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि शारदा चिट फंड और वर्धमान बम विस्फोट दो अलग-अलग मामले हैं जिनकी अलग-अलग एजेंसियां जांच कर रही हैं। उनका कहना है कि इसमें कोई विरोधाभास नहीं है।

ये ज़रूर है कि शारदा घोटाले पर सरकार की ओर से आई नई जानकारी बीजेपी के लिए परेशानी का सबब है क्योंकि वो अभी तक जो आरोप लगाती आई है, उन पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस को आक्रामक होने का मौक़ा भी मिल गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amit Shah, शारदा घोटाला, चिटफंड घोटाला, तृणमूल कांग्रेस, अमित शाह, जीतेंद्र सिंह, ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी सरकार, Saradha Scam, Saradha Chitfund Scam, Mamata Banerjee, TMC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com