विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2015

अदिति की आंखों देखी : जल्दबाजी में बीजेपी

Aditi Rajput, Saad Bin Omer
  • Blogs,
  • Updated:
    जनवरी 20, 2015 23:35 pm IST
    • Published On जनवरी 20, 2015 23:30 pm IST
    • Last Updated On जनवरी 20, 2015 23:35 pm IST

सीएम उम्मीदवार की घोषणा के बाद किरण बेदी का पहला दिन बहुत ही व्यस्त रहा। सुबह से ही बधाई देने वालों और ये विश्वास दिलाने वालों की भीड़ लगी थी कि दिल्ली की मुख्यमंत्री वही बनेंगी।

मिलने आने वाले हर शख़्स को किरण अपने 6पी और 5एस का फॉर्मूला समझाती दिखीं, लेकिन किरण बेदी का जोश देखने लायक था, जब खुद को पत्रकारों से घिरा पाया तो झट से पार्क में लगी बेंच पर चढ़ गईं।

कल तक निजी हमलों से बचने की कोशिश करने वाली किरण आज केजरीवाल पर खुलकर हमले कर रहीं थीं। कभी उन्हें अराजक तो कभी अनुशासनहीन कहा और सार्वजनिक बहस की चुनौती से साफ बचतीं दिखीं किरण।

किरण के कार्यक्रम को लेकर भी दिनभर असमंजस रहा। घर से दिल्ली यूनिवर्सिटी का कहकर किरण खान मार्केट पहुंच गईं और रिपोर्टर उनका डीयू में उनका इंतजार कर लौट गए।

बीजेपी की अव्यवस्था

कृष्णा नगर के गगन विहार में किरण बेदी की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक रखी गई थी, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही अव्यवस्था दिखाने लगी। एक कमरे में टेबल कुर्सी और कुछ फोटो लगाकर मानो खानापूर्ति कर दी गई थी।

बेसमेंट के एक छोटे से कमरे में हुआ आयोजन आनन-फानन में की गई तैयारी का नतीजा लगा रहा था। पहले ही वहां पैर रखने की जगह नहीं थी फिर इन नेताओं के पहुंचने के बाद तो हालात बेकाबू से दिखे। मेरे जैसे कई रिपोर्टर अंदर जाने की हिम्मत ही नहीं कर पाए।

वहीं दूसरे छोर पर केजरीवाल की सभा का आयोजन देखने लायक था। मंच से लेकर ऑडियो सिस्टम सब शाम होते-होते ही तैयार था और व्यवस्थित था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com