विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2015

...क्योंकि अंडरवर्ल्ड जिंदा रहना जानता है

Abhishek Sharma
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    दिसंबर 23, 2015 14:03 pm IST
    • Published On दिसंबर 04, 2015 16:34 pm IST
    • Last Updated On दिसंबर 23, 2015 14:03 pm IST
मुंबई के नागपाड़ा में दाऊद के नाम पर एक छोटा सा रेस्त्रां है। कभी माफिया सरगना यहीं बैठकर साज़िशें रचा करता था। अब वो बिक रहा है। सरकार नीलामी करना चाहती है। विज्ञापन निकाल दिया है। खरीदारों की तलाश है। कीमत एक करोड़ से कुछ ज्यादा है, लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या सरकार दाऊद की जायदाद बेच पाएगी? वो भी उस जगह की प्रापर्टी जहां अब भी दाऊद ख्यालों और कामों में जिंदा है।

दाऊद की इस जायदाद को खरीदने के लिये एक पुराने एडिटर ने भी जोर लगाया है। वो भी नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन इसके पहले ही उन्हें संदेशे आने लगे हैं। उनके खरीदार बनने पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। बड़ा सवाल है कि एक ऐसी प्रापर्टी के बिक जाने से दाऊद को क्या फर्क पड़ता है, जिसका वो इस्तेमाल ही नहीं कर पाता? तो जवाब है - फर्क पड़ता है इमेज पर। डॉन को हर हाल में अपना रुतबा चाहिये, वो और उसके गुर्गें कैसे सहन करेंगे कि जहां उसका घर हुआ करता था, ठीक उसके पास सरकार अपने दखल से जायदाद बेच दे।

अंडरवर्ल्ड जानता है कि दूसरे मुल्क में रहकर भी कैसे ख्यालों में जिंदा रहा जा सकता है। ये जिंदा रहने का मार्केंटिंग प्लॉन ही है जो दाऊद के 1986 में भागने से लेकर अब तक उसे मिटने नहीं दे रहा। माफिया खौफ बेचता है और ऐसे डॉन से कौन डरेगा जो अपनी जायदाद ही ना बचा सकता हो? पहले भी सरकार ने कोशिश की थी। एक वकील ने लड़-भिड़कर दाऊद की एक जायदाद खरीदने की हिम्मत दिखाई। सरकार ने बेच भी दी, लेकिन उसे आज तक कब्ज़ा नहीं मिला। ऐसे और भी चक्कर होते रहेंगे, क्योंकि माफिया सरकारी सिस्टम का फायदा उठाकर अब तक नीलामी से अपनी प्रोपर्टी बचाता रहा है। वो और वक्त निकालता रहेगा। जताता रहेगा कि उसे हर किस्म से जिंदा रहना आता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाऊद इब्राहिम, दाऊद का होटल, नागपाड़ा, अंडरवर्ल्‍ड, सरकार, Dawood Ibrahim, Dawood Hotel, Nagapada, Underworld, Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com