विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

अभिज्ञान का प्वाइंट : आरोप पीएम पर हैं, सो, जवाब भी उन्हें ही ढूंढने होंगे

Abhigyan Prakash
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    दिसंबर 23, 2015 13:38 pm IST
    • Published On दिसंबर 15, 2015 20:23 pm IST
    • Last Updated On दिसंबर 23, 2015 13:38 pm IST
जब नेशनल हेराल्ड का मसला आया तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से चलाया जा रहा सियासी बदला है और अब एक अफसर के मामले में सीबीआई रेड को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी सियासी बदला करार दे रहे हैं... सवाल कड़वे, लेकिन सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हैं...

एक गंभीर आरोप सियासी तौर पर उनके खिलाफ लगाया जा रहा है कि वह अपने विरोधियों को राजनीतिक तौर पर बदले का शिकार बना रहे हैं... बिहार चुनाव के बाद असहनशीलता के माहौल और अब इस बात ने विपक्ष को एक ऐसी एकजुटता दी है, जो लंबे समय से भारत की राजनीति में नहीं दिखाई पड़ रही थी...

बीजेपी सरकार पर कांग्रेस से लेकर अलग-अलग पार्टियों का प्रहार भी पहले से ज़्यादा आक्रामक नज़र आ रहा है, सो, ऐसे में नरेंद्र मोदी को खुद नए तरीके से इन सवालों के जवाब ढूंढने होंगे, क्योंकि 282 सीटों की सरकार उनके नाम पर आई है और आरोप भी सीधे उन पर ही लग रहे हैं...

मतलब साफ है, दबाव मोदी पर है और मोदी को ही उसका जवाब देना है कि क्या वह एक स्टेट्समैन हैं, जिनकी गिनती दुनिया के नेताओं में होती है, या वह एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो पीएमओ का इस्तेमाल अपने विरोधियों को निपटाने के लिए करते हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
BLOG : हिंदी में तेजी से फैल रहे इस 'वायरस' से बचना जरूरी है!
अभिज्ञान का प्वाइंट : आरोप पीएम पर हैं, सो, जवाब भी उन्हें ही ढूंढने होंगे
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Next Article
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com