विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

क्या बिहार में जंगलराज की वापसी हो रही है?

Abhigyan Prakash
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जनवरी 01, 2016 18:13 pm IST
    • Published On दिसंबर 29, 2015 20:58 pm IST
    • Last Updated On जनवरी 01, 2016 18:13 pm IST
बिहार में जब चुनाव हो रहा था, तब विपक्ष ने ये मुद्दा बनाया कि नीतीश-लालू की जीत से जंगलराज की वापसी होगी। बिहार की जनता ने बीजेपी के मुद्दे को नकार दिया और जीत नीतीश-लालू को दी, जिसमें लालू की कामयाबी नीतीश से बेहतर थी।

अब सवाल फिर उठने लगे हैं कि क्या बिहार में जंगलराज की वापसी हो रही है या ऐसा कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी? बीते दिनों दो इंजीनियरों की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक और इंजीनियर की हत्या इस बात का गवाह बन गई कि राज्य में अपराधियों के दिलों में कानून-व्यवस्था का खौफ खत्म होता जा रहा है।

एक तरफ नीतीश की अगुवाई में बिहार की तस्वीर बदलने की बात होती है, कारोबार लगाने और विकास के वादे होते हैं, लेकिन अगर सड़कें बनवा रहे इंजीनियर मारे जाने लगें तो नीतीश सरकार वहां कितने निवेशकों को खींचने में कामयाब रहेगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। खासकर जब सरकार बनने से पहले ही जंगलराज वापसी की आशंका जतायी जाती रही हो, तो ऐसे में नीतीश के सामने चुनौती और भी बड़ी हो जाती है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार में अपराध, इंजीनियरों की हत्या, दरभंगा हत्याकांड, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, जंगलराज, Crime In Bihar, Engineers Killed, Darbhanga Engineers Murder, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Jungleraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com