विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2025

जीजा आयोग बने, मेहरारू आयोग बने... तेजस्वी यादव ने क्यों की ऐसी मांग, जानिए पूरा मामला

तेजस्वी यादव ने कहा कि परिवारवाद की बात करते हैं नरेंद्र मोदी जी. आइए बिहार में देखिए क्या हो रहा है. हमने तो पहले भी कहा था कि स्पेशल अरेंजमेंट्स करके यहां कोई आयोग बनना चाहिए.

जीजा आयोग बने, मेहरारू आयोग बने... तेजस्वी यादव ने क्यों की ऐसी मांग, जानिए पूरा मामला
पटना:

प्रधानमंत्री को साइप्रस में "ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस" सम्मान से नवाजा गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री होने की वजह से यह सम्मान मिला होगा, इस पर हमें ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है. देश की स्थिति देख लीजिए बेरोजगारी है, गरीबी है, महंगाई है. इस पर तो कोई चिंता नहीं है. सरकार इतने लोगों को राशन बांटकर ही खुश हो रही है. उनके घर का क्या हुआ? उनका रोजगार का क्या हुआ? उनकी शिक्षा और चिकित्सा का क्या हुआ? इस पर भी बात होनी चाहिए.

परिवारवाद की बात करते हैं नरेंद्र मोदी जी. आइए बिहार में देखिए क्या हो रहा है. हमने तो पहले भी कहा था कि स्पेशल अरेंजमेंट्स करके यहां कोई आयोग बनना चाहिए. अब तो हम कहते हैं कि ‘जमाई आयोग' बना ही दिया गया है. साथ में ‘जीजा आयोग' भी बना दीजिए.

 चिराग पासवान के जीजा बनाए गए हैं, संतोष कुमार जी के जीजा बनाए गए हैं, एक महिला सांसद हैं जिनके पति को पद दिया गया है. जीजा आयोग का गठन होना चाहिए. ‘मेहरारू आयोग' का गठन कर दीजिए. अधिकारीगण भी अपनी-अपनी धर्मपत्नियों को पदों पर एडजस्ट करने में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री जी को यह सब नहीं दिखता. वे बिहार आते हैं तो केवल हम लोगों को गाली देकर चले जाते हैं. लेकिन अपने गठबंधन में क्या हो रहा है, उस पर एक शब्द नहीं बोलते.

और आश्चर्य की बात है कि एक ‘आरएसएस कोटा' भी है. हम मुख्यमंत्री से जानना चाहते हैं कि बिहार सरकार में कितने मंत्री आरएसएस कोटा से हैं. यह तो बताइए. बिहार में अलग ही परंपरा चल रही है. जो चुनाव नहीं जीतते, वे प्रवचन देने लगते हैं. जो बैकडोर से सरकार में आए, उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद भी दो बार खींच-तानकर छह महीने के लिए मंत्री बना दिया गया. वही लोग आज ज्ञान बांट रहे हैं. कोई बेटी कोटा से है, कोई दामाद कोटा से है, कोई किसी और कोटे से है. यह तो अद्भुत टैलेंट है. कोई मना नहीं कर रहा कि टैलेंट नहीं है ये काम तो टैलेंट वाला ही कर सकता है.

अब देखिए, मेहरारू आयोग और जीजा आयोग का गठन जल्द करिए. मुख्यमंत्री जी कहां हैं अचेत अवस्था में. और उनकी सरकार में जो 'भुजा पार्टी' वाले हैं, उन्हें ईश्वरीय सुख मिल रहा है. लोग खुश हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री की हालत देखकर संतोष मिल रहा है. प्रधानमंत्री बिहार को लूटने का काम कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com