विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

खरगे पीएम मोदी को 10 बार प्रणामम करें तभी...गिरिराज सिंह के निशानें पर कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर "11 साल में 33 गलतियां करने" और ऐसा झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा" वाले बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

खरगे पीएम मोदी को 10 बार प्रणामम करें तभी...गिरिराज सिंह के निशानें पर कांग्रेस
पटना:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के बेगूसराय में 9 दिवसीय श्रीराम यज्ञ के उद्घाटन समारोह के दौरान कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर "11 साल में 33 गलतियां करने" और "ऐसा झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा" वाले बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

नेहरू ने कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर गलती की

गिरिराज सिंह ने कहा, "मल्लिकार्जुन साहब बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन गांधी परिवार की गुलामी से मुक्ति नहीं पा सके. नेहरू और कांग्रेस के शासनकाल में की गई गलतियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधारकर भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है. आज पूरी दुनिया में भारतीयों का गौरव बढ़ा है. "  उन्होंने कांग्रेस पर ऐतिहासिक भूलों का आरोप लगाते हुए कहा, "नेहरू ने कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर गलती की.

तिब्बत और चीन पर जताई आपत्ति

तिब्बत को लेकर गलत नीतियां अपनाईं और 34 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को सौंप दी. इंदिरा गांधी ने भी 1971 में PoK को भारत में शामिल न करके चूक की. कांग्रेस ने गलतियों की श्रृंखला बनाई, लेकिन मोदी ने इन गलतियों को सुधारने का काम किया. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि मोदी ने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद किया है. खरगे साहब को चाहिए कि वे नरेंद्र मोदी को दस बार प्रणाम करें, तभी उन्हें कांग्रेस की गलतियां समझ आएंगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com