विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क है : तेजस्वी यादव

दरभंगा और भागलपुर की घटनाओं को लेकर बिहार विधानसभा में मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ.

नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क है : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
पटना: दरभंगा और भागलपुर की घटनाओं को लेकर बिहार विधानसभा में मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ, क्योंकि विपक्षी दल इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन उनकी मांग नामंज़ूर कर दी गई. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क है.

तेजस्वी यादव ने यह बयान नीतीश कुमार के उस बयान के जवाब में दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि वह भ्रष्टाचार और समाज को बांटने वाली शक्तियों के साथ समझौता नहीं कर सकते. तेजस्वी का कहना था कि अगर नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया है, तो राज्य में सृजन घोटाला से लेकर शौचालय घोटाला तक कैसे हो पाए.

दरभंगा हत्याकांड: गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय के आरोपों पर तेजस्‍वी यादव ने किया नीतीश कुमार से ये सवाल

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अरिजित शाश्वत के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को भी दिखावा करार देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, वह केवल खानापूरी है. अगर सरकार सचमुच गंभीर है, तो अरिजित को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. तेजस्वी यादव के अनुसार जब नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक शक्तियों के साथ मिलकर चोर दरवाज़े से सरकार बनाई है, तो उन्हें परिणाम झेलने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

भ्रष्टाचार और समाज को बांटने वाली नीति से समझौता नहीं कर सकता : नीतीश

उपचुनाव को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव का कहना था कि उन्होंने अपने बयानों से खुद मान लिया है कि उन्हें हार की आशंका पहले से थी, लेकिन अब इन लोगों की अंतरात्मा जाग गई है, क्योंकि इन्हें लोकसभा चुनाव में इसी तरह के परिणाम का डर समा गया है.

VIDEO: अररिया में देश विरोधी नारे पर बोले तेजस्वी- जांच का इंतजार करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क है : तेजस्वी यादव
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com