विज्ञापन

‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ पर हंगामा, बिहार में रघुपति राघव राजा राम भजन पर लोकगायिका को क्यों मांगनी पड़ी माफी?

कार्यक्रम का आयोजन अटल विचार मंच ने किया था. इस मंच के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे हैं. राजद नेता लालू यादव ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ पर हंगामा, बिहार में रघुपति राघव राजा राम भजन पर लोकगायिका को क्यों मांगनी पड़ी माफी?
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में  लोकगायिका देवी (Folk singer devi) को ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर माफी मांगनी पड़ी. कार्यक्रम में देवी ने ‘भारत माता की जय' और ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे' के नारे लगाये. इसके बाद जब उन्होंने यह भजन गाया तो सभागार में मौजूद लोग नाराज हो गए. गौरतलब है कि पटना के बापू सभागार में भारत-रत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती और भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में देवी को बुलाया गया था. 

देवी ने कार्यक्रम में गांधी जी की पसंदीदा भजन ‘रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम' गाने की शुरुआत की. इसे गाते हुए देवी ने जब ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गुनगुनाना शुरू किया, तो सभागार में मौजूद लोग नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं के द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए जाने लगे. 

आयोजकों के द्वारा बीच बचाव करने की कोशिश हुई लेकिन वो नाकाम रहे. आयोजकों के हस्तक्षेप से भी जब बात नहीं बनी, तो देवी ने भारतीय संस्कृति के संदर्भ में ‘वसुधैव कुटुंबकम' का उल्लेख किया और कहा कि हिंदू ही हैं, जो सभी को अपने भीतर समाहित करते हैं. हालांकि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी. 

लालू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना 
राजद नेता लालू यादव ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने लिखा कि पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया. भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गई. भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी.' राजद नेता ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com