विज्ञापन
This Article is From May 14, 2025

पाक हमले में शहीद रामबाबू पंचतत्व में विलीन, पार्थिव शरीर पर सिर रख रोते दिखे परिजन, 5 महीने पहले हुई थी शादी

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने जब एलओसी पर भारी गालोबारी की, उसी में बिहार के सीवान जिले के लाल रामबाबू सिंह घायल हो गए थे. इलाज के दौरान उन्हें शहादत मिली. बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पाक हमले में शहीद रामबाबू पंचतत्व में विलीन, पार्थिव शरीर पर सिर रख रोते दिखे परिजन, 5 महीने पहले हुई थी शादी
शहीद रामबाबू के पार्थिव शरीर पर सिर रखकर रोते परिजन.

पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए बिहार के लाल रामबाबू आज पंचतत्व में विलीन हो गए. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सीवान के बड़हरिया प्रखंड के वसिलपुर पहुंचा. जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां मौजूद थे. 
इस दौरान अमर शहीद रामबाबू अमर रहे, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे. रामबाबू के अंतिम संस्कार में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ सीवान के डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे. सेना की एक बड़ी टुकड़ी वहां पहुंची थी. पूरे सैन्य सम्मान के साथ रामबाबू को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. 

हालांकि इस दौरान तब लोगों की आंखें नम हो गई, जब रामबाबू के परिजन अपने बेटे के पार्थिव शरीर पर सिर रखकर जोर-जोर से रोते नजर आए. 

पाक की ओर से हुई गोलीबारी में हुए थे घायल, इलाज के दौरान शहादत

मालूम हो कि बिहार के सीवान जिले के लाल और आर्मी जवान रामबाबू सिंह देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन के दौरान हुई गोलीबारी में वह घायल हो गए थे. कल सुबह इलाज के दौरान जवान का निधन हो गया. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बड़हरिया प्रखंड के वसिलपुर पहुंचा.

Latest and Breaking News on NDTV

लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ भारी गुस्सा

जहां हजारों की संख्या में लोग जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन को बेताब दिखे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया. लोग भारत माता की जय और रामबाबू सिंह जिंदाबाद के जमकर नारे लगा रहे है. सभी लोगों की आँखें नम दिखीं. सीवान डीएम और एसपी पूरी व्यवस्था का कमान संभालते नजर आए.

5 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी प्रेग्नेट

स्थानीय विधायक के साथ-साथ और भी कई जनप्रतिनिधि वहां मौजूद थे. यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी भी अंत्येष्टि में शामिल हुए. मालूम हो कि रामबाबू सिंह की 5 महीने पहले ही शादी हुई थी. उनकी पत्नी इस समय प्रेग्नेंट है. 

(सीवान से अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com