विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

सीतामढ़ी : पेट्रोल पंप कर्मचारी से 12 लाख रुपये से ज्‍यादा की लूट

सीतामढ़ी : पेट्रोल पंप कर्मचारी से 12 लाख रुपये से ज्‍यादा की लूट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले डुमरा थाना अन्तर्गत लगमा गांव के समीप तीन मोटरसाकिल पर सवार छह अपराधियों ने प्रदेश में सत्तासीन राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव के पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी से सोमवार को 12,38000 रुपये लूट लिए. डुमरा थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 पर हुए इस वारदात को लेकर उक्त पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उक्त पेट्रोल पंप कर्मी एक कार से उक्त राशि को स्थानीय एक बैंक शाखा में जमा करने जा रहे थे तभी अपराधियों द्वारा उनकी कार पर गोलीबारी की गयी जिससे उनके वाहन के असंतुलित हो जाने पर उन्होंने कार को रोक दिया. कार के रुकते ही अपराधी उनसे उक्त राशि लूटकर फरार हो गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीतामढ़ी, बिहार न्‍यूज, पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट, Sitamarhi, Bihar News, Petrol Pump Staff Looted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com