विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

झारखंड : जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पास से बरामद हुई नकदी और मोबाइल

झारखंड के हज़ारीबाग़ के जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारागार में बुधवार की देर रात छापा पड़ा.

झारखंड : जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पास से बरामद हुई नकदी और मोबाइल
प्रभुनाथ सिंह के पास से बरामद हुई नकदी और मोबाइल (File Pic)
रांची: हत्या के एक मामले में दोषी क़रार दिए जाने के बाद झारखंड के हज़ारीबाग़ जेल में फ़िलहाल बंद राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पास से छापेमारी में एक मोबाइल फ़ोन के अलावा 76  हज़ार नगदी भी ज़ब्त हुई. झारखंड के हज़ारीबाग़ के जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारागार में बुधवार की देर रात छापा पड़ा.

इस छापामारी में 3 मोबाइल फोन, चार्जर, नशीले पदार्थ सहित 90 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. साथ ही छापामारी में एक ऐसा कागज मिला जिसमें सैकड़ों लोगों के साथ लेनदेन के करोड़ों रुपये का हिसाब दर्ज है. इस संबंध में मामले की गहन जांच की जा रही है.

VIDEO- आरजेडी के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह हत्या के मामले में दोषी करार


अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ श्री आदित्य रंजन ने किया. इस मौके पर सदर सीओ मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद कुमार झा, डीएसपी चंदन कुमार वत्स, जेल सुपरिटेंडेंट सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. एसडीओ आदित्य रंजन ने बताया कि हत्या के मामले में बिहार के आरजेडी के कद्दावर नेता प्रभुनाथ सिंह के पास से जो 76 हज़ार से अधिक की रकम और एक मोबाइल मिला है इसकी भी जांच की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com