- लालू यादव ने किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर साधा निशाना
- सरकार ने पूर्व पीएम शास्त्री जी की जयंती पर उनके नारे को ही बदल दिया
- लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला
जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अच्छे दिनों की छलावा सरकार ने उस नारे को “मर जवान, मर किसान” में तब्दील कर दिया। #FarmersMarch #KisanKranti
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2018
जुमलेबाजों के ज़ुल्मों से परेशान किसान ने लाठी उठा ली है। कोई बचा नहीं पाएगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 2, 2018
पूँजीपतियों के दलालों, अन्नदाताओं की माँगे पूरी करों अन्यथा सिंहासन ख़ाली करों। ये धरती पुत्र है तानाशाही को लाठी में लिपटा कर आसमान में फेंक देंगे और धरती में गाड़ देंगे। #KisanKrantiYatra pic.twitter.com/9vxxBTrqpM
इसके बाद तेजस्वी ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'जुमलेबाजों के ज़ुल्मों से परेशान किसान ने लाठी उठा ली है. कोई बचा नहीं पाएगा. पूंजीपतियों के दलालों, अन्नदाताओं की मांगे पूरी करो अन्यथा सिंहासन खाली करो. ये धरती पुत्र है तानाशाही को लाठी में लिपटा कर आसमान में फेंक देंगे और धरती में गाड़ देंगे.
किसानों की माँगों का राजद पूर्ण समर्थन करती है। चाय वाले पूँजीपति की सरकार द्वारा अन्नदाताओं को दिल्ली आने से रोका जा रहा है वहीं ठगों और लुटेरों को देश का लाखों करोड़ लुटवाकर ससम्मान विदेश भेजा जा रहा है। किसानों के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं होगा। #FarmersMarch #KisanKranti pic.twitter.com/6furHnFyic
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 2, 2018
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, किसानों की मांगों का राजद पूर्ण समर्थन करती है. चाय वाले पूंजीपति की सरकार द्वारा अन्नदाताओं को दिल्ली आने से रोका जा रहा है, वहीं ठगों और लुटेरों को देश का लाखों करोड़ लुटवाकर ससम्मान विदेश भेजा जा रहा है. किसानों के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं होगा.
मोदी सरकार ने भी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कूड़े में फेंक किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 2, 2018
मोदी जी,माना किसान पूँजीपतियों की तरह आपकी जेबें नहीं भर सकते लेकिन कम से कम उनके सिर पर डंडे तो मत मरवाइए।
अगर आपने ग़रीबी देखी होती तो किसानों पर इतने ज़ुल्म नहीं करते।#KisanKranti
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं