विज्ञापन

राजकीय सम्मान के साथ बिहार ने दिया अपने IPS 'लाल' को अंतिम विदाई, पंचतत्व में विलीन हुए हर्षवर्धन सिंह

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में मारे गए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे थे, तभी वह हादसे का शिकार हो गए.

राजकीय सम्मान के साथ बिहार ने दिया अपने IPS 'लाल' को अंतिम विदाई, पंचतत्व में विलीन हुए हर्षवर्धन सिंह
सहरसा:

कर्नाटक (Karnataka) में सड़क दुर्घटना में मारे गए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. बिहार के सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पडरिया निवासी आईपीएस हर्षवर्धन सिंह ड्यूटी का पार्थिव शरीर मंगलवार की अहले सुबह पहुंचा.गांव के लोगों के अलावा पूरे जिले के सैकड़ों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार, सहरसा एसपी हिमांशु, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

सहरसा जिला पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मंगलवार की सुबह तिरंगा में लिपटा पार्थिव शरीर जब फतेहपुर स्थित घर पर पहुंचा तो परिवार और इलाके में गम का माहौल हो गया.परिजनों ने बताया कि आईपीएस की प्रशिक्षण मैसूर में लेने के बाद हर्षवर्धन कर्नाटक पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद रविवार की शाम अपनी पहली हिसाल में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर योगदान देने के लिए चारपहिया वाहन से जा रहे थे. हिसाल से दस किलोमीटर की दूरी पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आईपीएस हर्षवर्धन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-:

जरा किस्मत देखिए... IIT की सुरभि और IPS हर्षवर्धन, हादसों ने छीन लिए 2 होनहार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com