विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2020

बिहार का हॉर्लिक्स कहे जाने वाले चने के सत्तू का लाजवाब जायका...

बिहार (Bihar) के दरभंगा में NDTV के रवीश रंजन शुक्ला ने बिहार का हॉर्लिक्स कहे जाने वाले चने के सत्तू का जायका लिया. इस सत्तू में हरी मिर्च, प्याज और नींबू पड़ा होता है.

बिहार का हॉर्लिक्स कहे जाने वाले चने के सत्तू का लाजवाब जायका...
हॉर्लिक्स कम चने के सत्तू का स्वाद लाजवाब है.
दरभंगा:

बिहार (Bihar) के दरभंगा में NDTV के रवीश रंजन शुक्ला ने बिहार का हॉर्लिक्स कहे जाने वाले चने के सत्तू का जायका लिया. इस सत्तू में हरी मिर्च, प्याज और नींबू पड़ा होता है. हॉर्लिक्स कम चने के सत्तू का स्वाद लाजवाब है. आमतौर पर लोग इसे नाश्ते के तौर पर लेते हैं, जो कि काफी पौष्टिक रहता है. 

बता दें कि इस समय बिहार में चुनाव का माहौल है. राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में से दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. 71 सीटों के लिए जहां 28 अक्टूबर को मतदातओं ने वोट डाले थे तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों के लिए 3 नवंबर को संपन्न हुआ. अंतिम 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होना बाकी है. 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के 'आखिरी चुनाव' ऐलान के बाद आया JDU नेता का रिएक्शन, कही बड़ी बात

चुनावी मैदान में एनडीए का चेहार नीतीश कुमार हैं जो 2005 से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. नीतीश कुमार से मुकाबला महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं, जो खुद को राज्य के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं. 

बिहार के चुनावी मुद्दों में सत्ता विरोधी लहर के साथ साथ, रोजगार, बाढ़, कोरोना महामारी और प्रवासी मजदूरों का मुद्दा अहम माना जा रहा है. एनडीए में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी, जेडीयू, मुकेश साहनी और जीतनराम मांझी की पार्टी साथ चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग पासवान एनडीए से बाहर होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वामदल शामिल हैं. 

देखें वीडियो: 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com