विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2024

'तमंचे पे डिस्को...', हथियार के शौक ने पहुंचाया हवालात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद 2 युवक गिरफ्तार

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि, किस तरह युवक अपने हाथों में हथियार को लेकर उसे आसमान में लहरा रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि, जिंस-टी शर्ट पहने एक युवक ने अपने हाथों में बंदूक ले रखा है. 

'तमंचे पे डिस्को...', हथियार के शौक ने पहुंचाया हवालात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद 2 युवक गिरफ्तार
पटना:

इन दिनों सोशल मीडिया पर बंदूक दिखाने का एक प्रचलन बन चुका है. अपनी ताकत दिखाने केे लिए लोग बंदूक दिखाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं. बाद में पुलिस ऐसे लोगों पर एक्शन भी लेती है. अभी हाल ही में बिहार के गोपालगंज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, दो युवकों ने सरेआम बंदूक दिखाकर सबको हैरान कर दिया. बाद में पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि, किस तरह युवक अपने हाथों में हथियार को लेकर उसे आसमान में लहरा रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि, जिंस-टी शर्ट पहने एक युवक ने अपने हाथों में बंदूक ले रखा है. 

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात का कहना है कि एक युवक ने हाथ में हथियार लेकर लहराने का सोशल मीडिया पर वायरल किया. इस वीडियो के आधार पर मीरगंज थाना के नरैनिया गांव का रहने वाला शिवम मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक देशी पिस्तौल,चार जिंदा कारतूस और कई सिम कार्ड बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरा युवक आर्केस्ट्रा में डांस कर रही नर्तकी के साथ हाथ में हथियार लिए डांस करने का सोशल मीडिया पर  वीडियो वायरल किया था. इस आधार पर मीरगंज थाना के मीरगंज बाजार से एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।इस युवक का नाम बलिराम सोनी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com