
बिहार के राज्यपाल आरिफ अहमद खान ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज सुबह हमें घटना की जानकारी हुई है. मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उसे परिवार को क्या सांत्वना दूं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं इस मामले में कठोर से कठोर एक्शन हो और ऐसा एक्शन हो कि दोबारा ऐसी घटना ना हो. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की भी जानकारी हुई कि कुछ साल पहले उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई.
वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गोपाल खेमका की हत्या पर दुख जताया.उन्होंने कहा, "उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मर्मांतक और पीड़ाजनक है. डीजीपी ने तत्काल संज्ञान लिया और एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधी जल्द कानून के जद में होंगे और अपराध करने का जो 'फेफड़ा' है, उसको दुरुस्त कर दिया जाएगा."
बता दें शुक्रवार रात पटना के पॉश गांधी मैदान थाना क्षेत्र में ट्विन टावर सोसाइटी के पास पनाश होटल के निकट भाजपा नेता और व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रात 11:40 बजे खेमका अपनी गाड़ी से उतरे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई और फरार हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं