विज्ञापन

बिहार : पहले फोन पर हॉट-टॉक... फिर लड़की ने नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान

Purnia News : सौरा नदी में डूबकर सुसाइड की कोशिश करने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 20 सेकेंड के इस वीडियो में पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी तट घाट का लोकेशन दिखाई दे रहा है.

बिहार : पहले फोन पर हॉट-टॉक... फिर लड़की ने नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान
पूर्णिया:

बिहार के पूर्णिया में लड़की ने गुरुवार देर शाम पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में डूबकर जान देने की कोशिश की. सुसाइड की कोशिश से पहले लड़की की किसी से आधे घंटे तक हॉट-टॉक होती रही. 'तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि तुमने मुझे चिट किया'. ये कहकर लड़की ने फोन रख दिया और नदी के बीचों बीच जाकर सुसाइड की कोशिश की. वहीं, नदी किनारे खड़े एक शख्स ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इधर, लड़की के नदी में डूबते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उसे डूबता देख वहां खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. गोताखोरों ने सौरा नदी में छलांग लगाई. कुछ ही मिनटों के भीतर वहां मौजूद कुछ तैराकों ने डूब रही लड़की को पानी की गहराइयों से बाहर निकला, जिसके बाद उसकी जान बच सकी.

वहीं, सौरा नदी में डूबकर सुसाइड की कोशिश करने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 20 सेकेंड के इस वीडियो में पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी तट घाट का लोकेशन दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक लड़की नदी के बीचों बीच पानी के बहते धार के बीच खड़ी दिखाई दे रही है. कुछ ही सेकेंड बाद लड़की हाथ में रखा मोबाइल फोन और चाभी नदी के पानी में फेंक देती है. उसके इस हरकत को देख वहां खड़े लोग उसे आवाज देकर पानी से बाहर निकल जाने को कहते हैं. मगर लड़की इन सब की परवाह किए बगैर पहले मोबाइल और चाभी पानी में फेंकती है और कुछ ही सेकेंड के भीतर पानी में गोते लगा देती है. देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड के भीतर लड़की पानी में डूबने लगती है. उसे डूबता देख तैराक पानी में छलांग लगाते है और उसे पानी की गहराइयों से ढूंढ निकालते हैं.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी के पानी में उतरने से पहले लड़की की फोन पर किसी लड़के से करीब आधे घंटे तक हॉट टॉक होती रही. लड़की तब फोन पर ये कह रही थी कि तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि तुमने मुझे चिट किया. इसके कुछ देर बाद ही लड़की ने फोन रख दिया और वो रोने लगी. इसके बाद जब उनकी नजर लड़की के ऊपर पड़ी वो पानी के बीचों बीच थी. कुछ लोगों का कहना है कि किशोरी को प्यार में धोखा मिला, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है पिता की मौत के बाद से वो सदमे में चली गई. मानसिक स्थिति बिगड़ने के कारण उसने ये कदम उठाया.

इस बीच लोगों की अच्छी खासी भीड़ मौके पर जुट जाती है. स्थानियों की मदद से लड़की को इलाज के लिए GMCH पूर्णिया लाया गया. इधर युवती के सुसाइड करने की कोशिश की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंच जाती है. लोगों से पूछताछ के बाद पुलिसवाले अस्पताल पहुंचते हैं और लड़की के होश आने के बाद परिजनों को कॉल कर बुलाया गया. घटना की जानकारी देते हुए लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: