नालंदा जिले में नूरसराय थाना पुलिस ने दो वाहनों से करीब आठ हजार लीटर शराब और बीयर की बड़ी खेप जब्त की है. शराब और बीयर के कार्टन गिट्टी में छिपाकर लाए जा रहे थे, जिनकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है. गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद जिले का राजेंद्र कुमार साह और जमुई जिले का उमेश कुमार साह शामिल हैं, जिनमें से राजेंद्र पर पहले भी केस दर्ज है.