विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2025

RJD विधायक आलोक मेहता के घर समेत 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ईडी की रेड आरजेडी विधायक के कोलकाता (Kolkata) स्थित उनके आवास और पैतृक गांव समेत 19 स्थानों पर हुई.

RJD विधायक आलोक मेहता के घर समेत 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पटना:

बिहार के आरजेडी (RJD) विधायक आलोक मेहता (Alok Mehta) के 16 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की. ईडी का ये एक्शन कोलकाता (Kolkata) स्थित उनके आवास और पैतृक गांव समेत 19 स्थानों पर हो रहा है. आलोक मेहता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके हैं. आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता के खिलाफ ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही है. आलोक मेहता बिहार के सीनियर नेताओं में गिने जाते हैं.

लालू प्रसाद के परिवार के करीबी आलोक मेहता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आरजेडी विधायक आलोक कुमार मेहता के आवास पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेता से जुड़े एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. ईडी की कार्रवाई के मद्देनजर विधायक के आवास के बाहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि आलोक मेहता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के बेहद ही करीबी हैं.

कौन हैं आरजेडी विधायक आलोक मेहता

आलोक मेहता बिहार की उजियारपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक हैं और महागठबंधन की सरकार में वह भूमि राजस्व एवं शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के शील कुमार रॉय को 23,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. आलोक मेहता साल 2004 में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी चुने गए थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

पिता से विरासत में मिली राजनीति

आलोक मेहता के पिता तुलसी प्रसाद मेहता भी लालू सरकार में मंत्री थे. बिहार में जब-जब भी महागठबंधन की सरकार बनी तब-तब आलोक मेहता मंत्री बनाए गए हैं. वह पार्टी में भी कई अहम पदों को संभाल चुके हैं. वह राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य हैं और पार्टी के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. उन्हें तेजस्वी यादव का राजनीतिक गुरु भी कहा जाता है.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com