विज्ञापन
This Article is From May 27, 2018

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर भूकंप की अफवाह से मची भगदड़, 58 लोग घायल

बिहार में नालंदा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को मध्य रात्रि भूकंप आने की अफवाह फैलने के कारण मची भगदड़ में 58 छात्र घायल हो गए

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर भूकंप की अफवाह से मची भगदड़, 58 लोग घायल
प्रतीकात्मक फोटो
  • बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर भूकंप की अफवाह से मची भगदड़
  • भगदड़ में 58 लोग घायल
  • शनिवार को मध्य रात्रि भूकंप आने की अफवाह फैली थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार में नालंदा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को मध्य रात्रि भूकंप आने की अफवाह फैलने के कारण मची भगदड़ में 58 छात्र घायल हो गए. बिहारशरीफ राजकीय रेल थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान ने रविवार को बताया कि यहां के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर आयोजित आईटीआई परीक्षा में शामिल होने पड़ोसी जिलों सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा से बड़ी संख्या में छात्र दानापुर-राजगीर सवारी ट्रेन से देर रात्रि बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे और वे मध्य रात्रि होने के कारण रेलवे स्टेशन परिसर में ही सो गये. 

यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों के बाद फटा किलाएवा ज्वालामुखी, 1700 लोग विस्थापित किए गए

उन्होंने बताया कि देर रात करीब दो बजे रेलवे स्टेशन परिसर छात्रों को कुछ आवाजें सुनाई दी जिसके बाद उन्हें भूकंप आने का अंदेशा हुआ और वे भागने लगे. इस घटना से वहां सो रहे 58 छात्र घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

VIDEO: कूच बिहार : थाने में हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज किए जाने से पास के स्कूल में मची भगदड़
उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराये गए छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com