
Chirag Paswan On Uncle Paras: चिराग पासवान आज पटना पहुंचे तो उनका अलग ही अंदाज दिखा. पत्रकारों के हर सवाल का सटीक जवाब दिया और अपने चाचा पारस पर भी कोई रियायत नहीं बरती. गांधी परिवार पर ईडी की कार्रवाई पर बोले कि यह जांच का विषय है. कोई दोषी है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए. कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है. आप अगर किसी भी पार्टी के बड़े नेता हैं या बड़े परिवार से आते हैं तो क्या इसलिए कार्रवाई नहीं होगी. इस तरीके से जांच की प्रक्रिया को प्रभावित करने के प्रयास के साथ प्रदर्शन करना उचित नहीं है. जांच हो अगर आप दोषी नहीं है तो डरने की जरूरत नहीं है. आप दोषी हैं तो कोई भी हो, किसी भी परिवार से रिश्ता रखते हो, कार्रवाई जरूर होगी.
आरजेडी कांग्रेस गठबंधन पर क्या बोले

चिराग पासवान ने कहा कि इन लोगों के बीच बहुत विवाद है. बैठक करें. कोई फायदा नहीं है. इनके बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. गठबंधन में आरजेडी अपना चेहरा आगे कर रही है तो कांग्रेस भी सीटों को लेकर समझौता नहीं करने के मूड में है. जिस तरह से एनडीए गठबंधन एकजुट है, वैसे एकजुटता नहीं दिख रही है. हमारी ताकत एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो रही है. इंडी गठबंधन आपस के विवाद को सुलझा ले, यही बहुत बड़ी बात होगी.
चाचा पारस पर क्या बोले चिराग पासवान

विपक्ष के अगले विधानसभा चुनाव में जीत के दावे पर चिराग ने कहा कि यह बातें कई दशकों से कह रहे हैं. दिल्ली में, हरियाणा में जिस तरीके से हार हुई, विपक्ष आज के दिन में जनता के बीच अपना विश्वास खो चुका है. कभी वे वक्फ को मुद्दा बनाते हैं, मगर जब वक्फ कानून पर बहस चल रही थी तो विपक्ष के तमाम नेता कुछ भी बोलने से बच रहे थे. एनडीए बड़ी मजबूती से विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. वहीं चाचा पारस के एनडीए से अपना नाता तोड़ने पर बोले कि वह एनडीए में थे ही कब की छोड़कर चले गए.
बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन

निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री और नीतीश कुमार को लेकर लग रही अटकलों पर बोले कि 2025 के चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. इसमें किसी को कोई शंका नहीं है. वहीं विधानसभा चुनाव में मांझी की तरफ से 40 सीट मांगने पर उन्होंने कहा कि अपनी बातों को रखने का हर किसी का अधिकार है, लेकिन सार्वजनिक मंच पर बातें नहीं रखनी चाहिए. गठबंधन में यह बात रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
टीम तेजस्वी में आ गए पारस, चिराग के लिए क्या प्लान? जानें Exclusive इंटरव्यू में NDTV को क्या बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं