वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ देर में आम बजट 2025-2026 पेश करने जा रही हैं. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री अपने मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपने पहुंची. मंत्रालय से निकलने से पहले उन्होंने अपनी टीम के साथ फोटो भी खींचवाया. निर्मला सीतारमण की इस फोटो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. सभी ये सर्च करने लगे कि आखिर ये कौन सी साड़ी है जो निर्मला सीतारमण ने पहनी है. बाद में पता चला कि निर्मला सीतारमण ने ये साड़ी मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी हैं. इसके बाद कहा तो ये भी जाने लगा कि निर्मला सीतारमण इस साड़ी के माध्यम से एक मैसेज देने चाह रही हैं. मैसेज बिहार की कला और संस्कृति को सम्मान देने का, और ये बताने का कि हम बिहार की पुरानी कला को आज भी उतने ही सम्मान से देखते हैं.
साड़ी के सहारे चुनावी दांव तो नहीं?
राजनीति के जानकार बताते हैं कि निर्मला सीतारमण द्वारा मधुबनी पेंटिंग बनी इस साड़ी को पहना कोई संयोग मात्र नहीं हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री ऐसा करके इसी साल होने वाले बिहार चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के लिए जमीन तैयार करती दिख रही हैं. बिहार में इस बार के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी अपने घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
संजय झा ने कहा शुक्रिया
#WATCH | JD(U) MP Sanjay Kumar Jha says, "On behalf of the entire Mithila and Bihar, I extend my gratitude that the Finance Minister Nirmala Sitharaman is wearing a saree with Madhubani painting on it as she presents the #UnionBudget2025 today. We were there with her when the… https://t.co/iwEfWHyd5i pic.twitter.com/3dWj8e0itg
— ANI (@ANI) February 1, 2025
संजय झा ने जताया आभार
वित्त मंत्री द्वारा मधुबनी साड़ी पहनने को लेकर जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय झा ने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पूरे मिथिला और बिहार की ओर से, मैं इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज #UnionBudget2025 प्रस्तुत करते समय मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहन रही हैं. जब 2021 पद्मश्री दुलारी देवी ने उन्हें साड़ी उपहार में दी तो हम उनके साथ थे. उन्होंने वित्त मंत्री से बजट पेश करते समय इसे पहनने का अनुरोध किया था. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आज साड़ी पहनी और एक संदेश दिया...उन्होंने इससे मिथिला क्षेत्र और बिहार को सम्मानित किया है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं