बिहार के जमुई जिले के जेल में बंद एक कैदी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार को गिद्धौर बाजार में सड़क जाम कर दिया था. वहीं जाम कर रहे लोगों को समझाने गई गिद्धौर थाने की पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसमें थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह एक पुलिस जवान हर्ष कुमार सहित दोनों घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस जिप्सी सहित दो पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ने की कोशिश किया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा जमकर रोड़ेबाजी किया जाने लगा.
जिसके बाद पुलिस ने असमाजिक तत्वों को खदेड़ने के लिए हवा में पांच राउंड गोली भी फायरिंग की. वहीं गोलीबारी के बाद अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. बताया जाता है कि गिद्धौर प्रखंड के संसारपुर गांव का रहने वाला कैदी प्रदीप यादव मारपीट के मामले में 10 दिन पहले जमुई कोर्ट में आत्म समर्पण किया था, जिसे मंडल कारा में रखा गया था. जहां मौजूद कुछ अपराधियों द्वारा मारपीट की गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं