बिहार के एक रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक गर्भवती महिला ट्रेन के नीचे फंस गई. यह घटना निर्मली रेलवे स्टेशन की है, जहां काफी मशक्कत और आधे घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह से महिला को बाहर निकाला जा सका. ट्रेन के नीचे फंसने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि उन्हें तुरंत निर्मली के सब डिवीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया.
सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंसकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्य नारायण कुमार की 23 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई है. आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर महिला को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया. उसके बाद निर्मली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंचे एम्बुलेंस से उसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया.
ये रहे मददगार, ट्रेन छोड़ बचाई जान
एचपीएस कॉलेज निर्मली में अध्ययनरत 12वीं का छात्र कृष्णा और बुलबुल प्ले स्कूल सुपौल के निदेशक मो. आशिक सहित अन्य ने काफी देर मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला. कृष्णा ने बताया कि उसे ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी मिली और इसके बाद वह दौड़ते हुए स्टेशन पहुंचे, जबकि मो. आशिक दरभंगा से इसी ट्रेन में बैठकर सुपौल जा रहे थे. दोनों ने ट्रेन के नीचे घुसकर महिला को करीब 35 मिनट में बाहर निकाला.
रेल प्रशासन की भूमिका भी रही अहम
निर्मली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान, आरपीएफ के हरि नारायण चौधरी सहित अन्य की भी महिला को बचाने में अहम भूमिका रही. रेल प्रशासन की सजगता के कारण ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला की जान बचाई गई. निर्मली रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.34 बजे पहुंची ट्रेन रेस्क्यू के बाद 9.15 बजे सहरसा के लिए रवाना हुई.
सरायगढ़ स्टेशन से पकड़ी थी गलत ट्रेन
घायल महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उनकी पुत्रवधू 8 माह की गर्भवती है, जिसे उपचार कराने ललितग्राम से सुपौल जा रहे थे. सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुपौल वाली ट्रेन पकड़ने की बजाय दरभंगा वाली ट्रेन में बैठ गए थे. निर्मली स्टेशन पर उतरकर पुनः सुपौल जाने वाली ट्रेन में सवार हो रहे थे. इसी बीच उनकी बहू फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर गई. हालांकि रेलयात्रियों, प्रशासन व स्थानीय लोगों ने काफी मदद की और उसकी जान बचाई जा सकी.
महिला की गंभीर स्थिति, किया रैफर
इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. विजय कुमार और जीएनएम रीना कुमारी के नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. डॉ. कुमार ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में अन्य अस्पताल में रैफर कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं