विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

बिहार में रखवाले ही तोड़ रहे कानून, तीन पुलिसवाले शराब की तस्करी करते धराए, गिरफ्तार

डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि बखरी थाना क्षेत्र के सलौना रेलवे स्टेशन के पास एक पिकअप वाहन से शराब मंगाए जाने की गुप्‍त सूचना मिली थी. इसी आधार पर पुलिस एक्टिव हुई और छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची.

बिहार में रखवाले ही तोड़ रहे कानून, तीन पुलिसवाले शराब की तस्करी करते धराए, गिरफ्तार
टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को गिरफ्तार किया गया है.
बेगूसराय:

बिहार में सालों से शराबबंदी है, लेकिन शराबियों को शराब मिल ही जाती है. हालांकि जिन लोगों पर शराब की तस्‍करी रोकने का दारोमदार है, वही लोग इसकी तस्‍करी में जुटे हैं. बेगूसराय में शराब तस्‍करी से जुड़े एक नेटवर्क से जुड़े बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस नेटवर्क में बेगूसराय पुलिस के तीन जवान शामिल थे. इसी के चलते शराब तस्‍करी का यह नेटवर्क फल-फूल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी, जिसके बाद इतने बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. डीएसपी कुंदन कुमार ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बारे में जानकारी दी है. गिरफ्तार किए गए टाइगर मोबाइल के तीनों जवानों से पूछताछ की जा रही है.  टाइगर मोबाइल के जवान नियाज आलम, चंदन कुमार और शशिभूषण की निशानदेही पर शराब का अवैध कारोबार करने वाले चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

बखरी थाने में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि बखरी थाना क्षेत्र के सलौना रेलवे स्टेशन के पास एक पिकअप वाहन से शराब मंगाए जाने की गुप्‍त सूचना मिली थी. इसी आधार पर पुलिस एक्टिव हुई और छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची. जहां पर बखरी पुलिस ने पिकअप वाहन के पास टाइगर मोबाइल के तीन जवान को पाया. तीनों जवान शराब माफिया के साथ शामिल नजर आए. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिसकर्मियों की गतिविधियों से हुआ शक

उन्‍होंने बताया कि मौके पर पुलिस को आता देखकर शराब माफिया वहां से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों टाइगर मोबाइल के जवानों की गतिविधियों पर शक हुआ. इसी शक के आधार पर टाइगर मोबाइल के जवानों को थाने में लाकर पूछताछ की गई. पूछताछ और मोबाइल जांच में खुलासा हुआ कि यह लोग शराब माफिया से मिले हुए हैं. जवानों से मिले इनपुट के आधार पर बखरी में चार अलग-अलग जगह पर शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब कारोबारियों के पास से 22 लीटर देसी शराब और 3 लीटर विदेशी शराब के साथ ही 17,500 रुपये की नकदी और 8 मोबाइल बरामद हुए हैं. 

तीनों जवानों को किया जाएगा निलंबित

टाइगर मोबाइल के जवान और शराब कारोबारी के मोबाइल की जांच से पता चला कि टाइगर मोबाइल के जवानों की मिलीभगत से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था. इसके बाद तीनों जवानों और चारों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी कुंदन ने बताया कि टाइगर मोबाइल के जवानों को निलंबित करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

कारोबारी ने बताया- जवानों को ये मिलता था 

पुलिस के सूत्रों के अनुसार, कारोबारी ने बताया कि शराब की गाड़ी पुलिसकर्मियों के संरक्षण में उतारी और बेची जाती थी. शराब की दिन भर में चाहे कितनी भी बिक्री हो, शाम को एक निश्चित राशि और एक बोतल शराब टाइगर मोबाइल के जवानों को देनी पड़ती थी. गुरुवार की देर रात भी टाइगर मोबाइल के इन तीनों जवानों के संरक्षण में एक पिकअप पर लोड 135 कार्टून विदेशी शराब को उतरा और बेचा गया था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com