विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2018

बिहार के जमुई जिले में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

बरहट प्रखंड के कटौना पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ बउआ की गोली लगने से मौके पर ही मौत

बिहार के जमुई जिले में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्मक फोटो.
  • दो बाइकों पर सवार होकर आए थे अपराधी
  • हत्या के पीछे भूमि विवाद होने की आशंका
  • अपराधियों की संख्या तीन से चार थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जमुई (बिहार): बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात में एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है.

पुलिस के अनुसार, बरहट प्रखंड के कटौना पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ बउआ जी रात में अपनी कटौना बाइपास रोड स्थित सीमेंट दुकान से अपने गांव गादी कटौना जा रहे थे, तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : झारखंड : पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी नक्सली कमांडर गिरफ्तार

मलयपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार ने सोमवार को बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

VIDEO : सीतामढ़ी में बुजुर्ग को जिंदा जलाया

पुलिस ने बताया कि अपराधियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com