विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2020

"मां... तुम्हारा बेटा दिल्ली में बैठा है" : PM मोदी ने छठ को लेकर बिहार की महिलाओं को दिया ये भरोसा

Bihar Polls 2020: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के एक गांव की महिला का भी जिक्र किया, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है.

"मां... तुम्हारा बेटा दिल्ली में बैठा है" : PM मोदी ने छठ को लेकर बिहार की महिलाओं को दिया ये भरोसा
Bihar Assembly Election 2020: पुलवामा हमले का जिक्र कर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा
छपरा, बिहार:

बिहार के छपरा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच छठ पूजा (chhath Puja) पर बात की. साथ ही बिहार की महिलाओं को छठ पूजा को लेकर आश्वसान भी दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के एक गांव की महिला का भी जिक्र किया, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. प्रधानमंत्री ने बताया कि वीडियो में एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो. आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है? उस गांव की महिला ने उसके सवाल का जवाब दिया. जब वो जवाब दे रही थीं तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया. मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ.

पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "2-3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है. इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे. देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं. ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं."

वीडियो: छपरा में बोले PM मोदी- आपकी हुंकार बिहार के जनादेश का संकेत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com