विज्ञापन

पुलिस टीम पर हमला, NRI को सरेआम मारी गोली, बिहार में ये हो क्‍या रहा... 11 दिनों में 10 बड़ी वारदातें

बिहार में बीते कुछ दिनों में अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम से लेकर आम लोगों पर फायरिंग की कई वारदातें सामने आई हैं. पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन ये इसके बावजूद भी आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है.

पुलिस टीम पर हमला, NRI को सरेआम मारी गोली, बिहार में ये हो क्‍या रहा... 11 दिनों में 10 बड़ी वारदातें
बिहार में बैखौफ अपराधी, लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं
पटना:

बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराधी बेखौफ दिख रहे हैं. क्या पुलिस क्या NRI और क्या ही आम इंसान, इनके निशाने पर हर कोई है. अगर बात बीते 11 दिनों की करें तो इस दौरान पुलिस टीम पर हमले की आधा दर्जन के करीब घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में कई पुलिस वाले घायल भी हुए हैं और कई को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. आज हम आपको बीते कुछ दिनों में बिहार में हुई एक के बाद एक ऐसी घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं... 

Latest and Breaking News on NDTV

पटना से लेकर अररिया तक पुलिस टीम पर कई हमले

बीते कुछ दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. ये हमले उस दौरान हुए जब पुलिस की टीम बदमाशों के इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी. अररिया और मुंगेर में हुए ऐसे ही हमले में एएसआई की हत्या कर दी गई थी. भागलपुर,समस्तीपुर, पटना, नवादा और अररिया में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं.

कब-कब कहां हुई वारदातें

  • 12 मार्च को अररिया में पुलिस टीम पर हमला हुआ, एक ASI की मौत हुई
  • 14 मार्च को मुंगेर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक ASI की मौत
  • 14 मार्च को ही समस्तीपुर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया
  • 15 मार्च को भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल
  • 16 मार्च को पटना के मनेर में नशे में धुत लोगों का पुलिस पर हमला
  • 16 मार्च  को ही नवादा के रजौली थाना में पुलिस पर पथराव
  • 21 मार्च वैशाली में एक NRI की गोली मारकर हत्या
  • 21 मार्च को पटना के मनेर में पुलिस टीम पर फायरिंग
  • 22 मार्च अररिया में STF टीम पर फायरिंग, 5 जवान घायल
  • 22 मार्च को पटना में हॉस्टिपटल डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या

NRI की सरेआम हत्या

वैशाली जिले अमेरिका से लौटे एक NRI की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने चेन छीने जाने का विरोध किया था.पुलिस ने मृतक की पहचान राहुल आनंद के रूप में की है. ये घटना शुक्रवार सुबह हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर राजापाकर थाना के उफरौली डैली पुल के पास हुई थी. जिस समय ये घटना हुई उस दौरान राहुल आनंद अपनी मां के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे.तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन छीनने की कोशिश की. जब राहुल आनंद ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके कमर में गोली मार दी, बाद में राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि राहुल आनंद होली के मौके पर अपने गांव आए थे. पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों की गिफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

अररिया में पुलिस और STF की टीम पर भी फायरिंग

शनिवार तड़के ही अररिया में बदमाशों ने पुलिस और STF की टीम पर फायरिंग की थी. ये फायरिंग उस दौरान की गई जब STF की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इस घटना में STF के 5 जवान घायल भी हो गए थे. हालांकि, पुलिस की क्रॉस फायरिंग में एक कुख्यात अपराधी भी ढेर कर दिय गया था. 

कुछ दिन पहले अररिया में ही छापेमारी के दौरान पुलिस एएसआई पर हमला किया गया था. जिसमें एएसआई की मौत हो गई थी. इसके बाद ऐसा ही एक मामला मुंगेर में भी सामने आया. जहां पुलिस एएसआई की हत्या कर दी गई. वहीं, पटना में भी पुलिस टीम पर हमले की वारदात सामने आई थी. जबकि होली के दिन हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर समस्तीपुर में भी गांववालों ने हमला कर दिया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

पटना में हॉस्पिटल डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या

पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को गोलियों से भून डाला गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के समीप एशिया हॉस्पिटल के संचालिका की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से 5 खोखा बरामद हुआ है. अस्पताल के केबिन में संचालिका का शव खून से लथपथ मिला. घटना स्थल पर सिटी एसपी समेत अगमकुआं थाने की पुलिस जांच के पहुंची है.  

नालंदा में बच्चे का अपहरण

नालंदा में शनिवार की शुवह स्कूल जा रहे एक 10 वर्षीय छात्र को कार सवार ने बीच सड़क से अपहरण कर अपने साथ ले गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड की है. हालांकि, कुछ ही समय बाद बच्चा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. अगवा हुआ बालक स्वमी विवेकानंद त्रिपाठी का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है. अभिषेक कुमार और उसकी बहन दोनों निजी स्कूल में पढ़ाई के लिए पैदल जारहा था. उसी दौरान एक कार पर सवार 3 लोग आया और एक रुमाल गिरा दिया और बच्चे को उठाने बोला. 

तनिष्क शोरूम में लूट

बिहार के भोजपुर में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम  में हुई 25 करोड़ की लूट (Tanishq Robbery) की घटना भी सामने आई है. इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस फुटेज में बदमाश बंदूक दिखाकर शो-रूम में लूटपाट करते दिख रहे हैं. बदमाशों ने न सिर्फ शोरूम में मौजूद लोगों और सेल्समैन को बंदूक की नोक पर धमकाया बल्कि उन्हें एक कोने में ले जाकर खड़ा कर दिया था. इसके साथ ही बदमाशों ने शोरूम के सुरक्षाकर्मी से उनके हथियार छीन लिए और उन्हें घुटनों के बल बैठा दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: