विज्ञापन

पीएम आवास योजना: बिहार के 3 लाख परिवारों को मिले 40-40 हजार, इतनों को दी गई घर की चाबी

लाभार्थी कुमारी अंजू ने बताया कि उनके पति ठेला चलाते हैं और उनके पास पहले घर नहीं था. प्रधानमंत्री आवास योजना (Bihar PM Awas Yojana) के तहत उन्हें राशि मिली, जिससे उन्होंने घर बनवाया है, अब उन्हें चाबी भी मिल गई है.

पीएम आवास योजना: बिहार के 3 लाख परिवारों को मिले 40-40 हजार, इतनों को दी गई घर की चाबी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बिहार के 3 लाख परिवारों को पहली किस्त ट्रांसफर.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) ) के तहत 3 लाख परिवारों के लिए पहली किस्त के रूप में 1,200 करोड़ रुपए  ट्रांसफर किए, जिनमें समस्तीपुर जिले के 35,114 लाभार्थी भी शामिल हैं. इसके साथ ही 4,509 लोगों को पीएम आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी भी सौंपी गई.

दरअसल, समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 35,114 लोगों को बुधवार को पीएम आवास योजना राशि की पहली किस्त 40-40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर की गई. समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान लाभार्थियों को यह राशि दी गई.

PMआवास योजना के तहत कितने घर बनाने का लक्ष्य?

जिला उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने IANS को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्तीपुर जिले को ग्रामीण विकास विभाग पटना द्वारा 44,477 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें अब तक दो चरणों में कुल 38,286 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। दूसरे चरण में 26,206 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई.

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनपद में 23,517 लाभार्थियों को प्रथम राशि के रूप में 94.680 करोड़ का भुगतान किया है, जिसमें इस वित्तीय वर्ष में कुल 35,114 लाभार्थियों को पहली किस्त का भुगतान किया गया है.  यह राजकीय और 38 जिलों में सबसे अधिक है. इसके अलावा कुछ लाभार्थियों को आज चाबी भी सौंपी गई है."

'हमें छत मिली, पूरा परिवार यहीं रहेगा'

लाभार्थी कुमारी अंजू ने बताया कि उनके पति ठेला चलाते हैं और उनके पास पहले घर नहीं था. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें राशि मिली, जिस राशि से उन्होंने घर का निर्माण कराया है. अब उन्हें चाबी प्रदान की गई है. वहीं, लाभार्थी विभा देवी ने कहा कि उनके पति मजदूरी करते हैं और घर बनाने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं थे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें छत मिली है. अब पूरा परिवार इस घर में अपना खुशहाल जीवन बिताएगा.

सीएम नीतीश कुमार का अधिकारियों को निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन परिवारों को बधाई दी, जिन्हें इस योजना का लाभ मिला है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से क्रियान्वित करें, जिससे लाभार्थियों को तुरंत लाभ मिले. उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

इससे पहले 7 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1.05 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त की सहायता राशि का एकमुश्त भुगतान किया था. इस पर 420 करोड़ रुपए का खर्च आया था. इस कार्यक्रम में जिन तीन लाख लाभार्थियों को 40 हजार रुपए की दर से पहली किस्त की राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया है, उन्हें आगामी सौ दिनों में द्वितीय और तृतीय किस्त के रूप में 80 हजार रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: