विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2022

बिहार : कटिहार में स्कूल भवन का एक बड़ा हिस्सा गंगा नदी में जा समाया

कटिहार जिले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के भवन का एक बड़ा हिस्सा गंगा के कटाव के कारण बह गया

बिहार : कटिहार में स्कूल भवन का एक बड़ा हिस्सा गंगा नदी में जा समाया
बिहार के कटिहार में नदी के कटाव के कारण स्कूल भवन का एक हिस्सा गंगा में गिर गया.
पटना:

बिहार के कटिहार (Katihar) में गंगा नदी के कटाव के कारण एक विद्यालय का बड़ा हिस्सा नदी में जा समाया. स्थानीय लोगों ने गंगा के किनारे स्थित विद्यालय के कटाव की जद में पहुंचकर धराशायी होने और गंगा नदी में जा समाने के दृश्य मोबाइल फोन के कैमरे में कैद किए हैं. 

बताते चलें कि अहमदाबाद प्रखंड का बड़ा हिस्सा गंगा और महानंदा नदी के कटाव की जद में हैं. इससे पहले भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के भवन का एक बड़ा हिस्सा कटाव की जद में जा चुका है. इसके बाद से विद्यालय में पठन-पाठन बंद था. आज एक बार फिर विद्यालय का एक बड़ा हिस्सा गंगा नदी में समा गया.

d761luto

स्कूल भवन के बड़े हिस्से के गंगा में समा जाने की घटना स्थानीय लोगों ने मोबाइल के कैमरे में कैद की है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्कूल के एक हिस्से की बुनियाद को काट चुकी गंगा नदी तेजी से बह रही है. अचानक भवन का आधार उखड़ता है और फिर स्कूल की दीवारें और छत ताश के पत्तों की तरह गिरती हैं. भवन का एक हिस्सा सीधा गंगा में गिर जाता है. आसपास खड़े लोग वहां से भागते हुए नजर आते हैं. 

बिहार के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी को लेकर सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी से किया जवाब तलब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com