विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

बिहार में बाढ़: एनडीआरएफ की नौका में हुआ एक और बच्चे का जन्म

बाढ़ ग्रस्त गोपालगंज में एनडीआरएफ की बचाव नौका में एक बच्चे का जन्म हुआ है.

बिहार में बाढ़:  एनडीआरएफ की नौका में हुआ एक और बच्चे का जन्म
एनडीआरएफ की टीमें 24 से अधिक गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुकी है
पटना: बाढ़ ग्रस्त गोपालगंज में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की बचाव नौका में एक और बच्चे का जन्म हुआ. एनडीआरएफ की नौंवी बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि गोपालगंज जिले के एक बाढ़ प्रभावित गांव से एनडीआरएफ की टीम एक गर्भवती महिला और उसके अभिभावकों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी कि इसी दौरान बचाव नौका पर एक बालिका का जन्म हुआ. 

उन्होंने बताया कि गोपालगंज जिले के दराउली ब्लाक के रामपुर गांव के निवासी ब्रजेश कुमार की पत्नी मंजू देवी ने बालिका को जन्म दिया. मां और उसके नवजात शिशु को दराउली में निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों की स्थिति अब अच्छी हैं.

यह दूसरा मौका है जब बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की बचाव नौका में बच्चे का जन्म हुआ है. इससे पूर्व बीते बुधवार को एनडीआरएफ के कर्मियों ने मधुबनी जिले में बचाव नौका में गर्भवती महिला की प्रसव में मदद की थी. एनडीआरएफ ने मधुबनी जिले के पेनीपत्ती ब्लॉक के तहत बाढ़ प्रभावित गांव से गर्भवती महिला को सुरक्षित स्थान पर ले गयी थी.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी बाढ़ राहत एवं बचाव अभियान के दौरान एनडीआरएफ की नौकाओं पर चार बच्चों का जन्म हुआ था. एनडीआरएफ अब तक बिहार के विभिन्न दूर-दराज के क्षेत्रों से 24 से अधिक गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com