विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2017

बिहार: नक्‍सलियों ने मसूदन रेलवे स्‍टेशन के सहायक स्‍टेशन मास्‍टर को किया अगवा और दी जान से मारने की धमकी

मासूदन रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को अगवा करने के बाद नक्सलियों ने मालदा डीआरएम को फोन किया है और उन्हें मारने की धमकी दी है यदि ट्रेनों की मसूदन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही जारी रहेगी. सभी यात्रियों को एहतियातन तौर पर अन्य विकल्प से यात्रा करने का अनुरोध किया है.

बिहार: नक्‍सलियों ने मसूदन रेलवे स्‍टेशन के सहायक स्‍टेशन मास्‍टर को किया अगवा और दी जान से मारने की धमकी
बिहार के मसूदन रेलवे स्‍टेशन पर नक्‍सलियों ने किया हमला और सहायक स्‍टेशन मास्‍टर को किया अगवा
  • नक्‍सलियों ने सिग्‍नलिंग पैनल को भी फूंक दिया
  • भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है.
  • नक्सलियों ने मंगलवार देर रात करीब 12 बजे स्टेशन पर हमला किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के मसूदन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात नक्‍सलियों ने हमला किया. इस हमले के बाद नक्‍सली सहायक स्टेशन मास्टर और एक रेलवे स्टाफ को अगवा करके ले गए. इसके बाद नक्‍सलियों ने सिग्‍नलिंग पैनल को भी फूंक दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. 

छत्तीसगढ़ में नक्‍सलियों का तांडव, ठेकेदार के बेटे को अगवा कर गोली मारी

मासूदन रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को अगवा करने के बाद नक्सलियों ने मालदा डीआरएम को फोन किया है और उन्हें मारने की धमकी दी है यदि ट्रेनों की मसूदन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही जारी रहेगी. सभी यात्रियों को एहतियातन तौर पर अन्य विकल्प से यात्रा करने का अनुरोध किया है. 

पुलिस के अनुसार, हथियारबंद नक्सलियों ने मंगलवार देर रात करीब 12 बजे स्टेशन पर धावा बोल दिया और वहां सिग्नल पैनल में आग लगा दी. इससे रेलवे टेलीफोन व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई. घटना के बाद भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए बाधित रही. हालांकि बाद में सिग्नलिंग पैनल को ठीक कर लिया गया और ट्रेनों की आवजाही शुरू कर दी गई है.

masudan railway station
बिहार के मसूदन रेलवे स्‍टेशन पर नक्‍सली हमले के बाद 

वहीं जीआरपी मुख्यालय से इस घटना की जानकारी मंगलवार रात को ही जिले के सभी जीआरपी थानों को दे दी है. वहीं पुलिसकर्मियों के साथ स्टेशन पर मौजूद रहने को कहा गया है. 

छत्तीसगढ़ में बुर्कापाल हमले से जुड़े 34 नक्सलियों को गिरफ्तार किया 
 
masudan railway station
बिहार के मसूदन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात नक्‍सलियों ने किया था हमला 

गौरतलब है कि 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जमकर उत्‍पात मचाया था. नक्‍सलियों ने अंतागढ़-रेल लाइन में लगी 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. वहां काम कर रहे लोगों के साथ मारपीट की थी. यही नहीं रेललाइन का निर्माण करवा रहे ठेकेदार के बेटे को नक्सली अगवा कर अपने साथ ले गये और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी. मामला कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 103 किलोमीटर दूर स्थित कोसरोंडा का था, जहां रेल लाइन का काम चल रहा था. 30-40 वर्दीधारी नक्सलियों ने वाहनों में आग लगा दी और वहां काम करने वालों के साथ मारपीट की.

VIDEO: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 7 जवान हुए थे शहीद

दरअसल रेल लाइन बिछाने के लिए वहां जंगल में पेड़ों की कटाई कर पेड़ के गोले को ढोने के लिये ठेकेदार, वन कर्मी और मजदूर कोसरोंडा के जंगल गये हुए थे. लकड़ी को उठाने के लिए लगी मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. इस रेल लाइन से रावघाट का कच्चा लोहा भिलाई स्टील प्लांट लेकर जाना था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com