
फाइल फोटो
पटना:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को एक बार फिर अपनी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें बिहार के चुनाव से दूर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय बीजेपी नेताओं को उनकी वजह से दिक्कत होती है।
'बिहारी बाबू' के नाम से चर्चित सिन्हा ने रविवार को लगातार पांच ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। पटना साहिब से सांसद सिन्हा ने ट्वीट किया, 'मेरे पार्टी कार्यकर्ता, मेरे दोस्तों और समर्थकों और मेरा भला चाहने वालों, आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि मैं चुनावी रैलियों और प्रचार में क्यों नहीं दिख रहा हूं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ऐसा मैं अपनी इच्छा से नहीं कर रहा। आप सभी जानते हैं, उन स्थानीय नेताओं को जिन्हें मेरी वजह से दिक्कत होती है।'
'बिहारी बाबू' के नाम से चर्चित सिन्हा ने रविवार को लगातार पांच ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। पटना साहिब से सांसद सिन्हा ने ट्वीट किया, 'मेरे पार्टी कार्यकर्ता, मेरे दोस्तों और समर्थकों और मेरा भला चाहने वालों, आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि मैं चुनावी रैलियों और प्रचार में क्यों नहीं दिख रहा हूं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ऐसा मैं अपनी इच्छा से नहीं कर रहा। आप सभी जानते हैं, उन स्थानीय नेताओं को जिन्हें मेरी वजह से दिक्कत होती है।'
My party workers, friends, supporters and well-wishers wonder why I am not seen on the campaign trail....I assure them it is not by choice..
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 25, 2015
Been kept out thanks to insecure local leaders who we know very well..who have fed matter of convenience stories to the party leaders...
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 25, 2015
उन्होंने सवालिया लहजे में एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'यह सवाल बिहार बनाम बाहरी का नहीं है, लेकिन जरा देखिए आपके अपने 'बिहारी बाबू' से अपने ही लोग कैसा व्यवहार कर रहे हैं? फिर भी सबकी भलाई में, बिहार और बिहारियों की भलाई में मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हमारे लोग मतदाताओं का समर्थन और विश्वास जीत पाएंगे।'Not a question of Bihari vs Bahari..but of how your own Bihari (Babu) has been treated by own people for no fault...
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 25, 2015
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा, 'चुनाव प्रचार के तौर पर सिर्फ यही कहूंगा, 'मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे।'As for the campaign trail, "Muhabbat karne waale, kam na honge. Teri mehfil mein lekin, hum na honge"... Matter of principle!!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 25, 2015
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सिन्हा राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल साइट के माध्यम से अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते रहे हैं। सिन्हा हालांकि भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं, लेकिन पार्टी ने अब तक प्रचार के लिए उन्हें चुनाव मैदान में नहीं उतारा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी, शत्रुघ्न सिन्हा, बिहारचुनाव2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, BJP, Shatrughan Sinha, BiharPolls2015, Bihar Assembly Polls 2015