विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

बिहार चुनाव : बाल-बाल बचे लालू, सभा के दौरान मंच टूटा

बिहार चुनाव : बाल-बाल बचे लालू, सभा के दौरान मंच टूटा
फाइल फोटो : लालू प्रसाद यादव
अरवल: बिहार के अरवल जिले के मधुबन मैदान में आयोजित राजद नेता लालू प्रसाद की चुनावी सभा के मंच का एक हिस्सा क्षमता से अधिक लोग होने के कारण टूट गया, जिसमें राजद प्रमुख बाल-बाल बच गए।

नगर थाना अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि लकड़ी के बने उक्त मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के मौजूद होने के कारण उसका एक हिस्सा टूट गया जिससे कई राजद कार्यकर्ता मंच से नीचे गिर गए।

उन्होंने बताया कि मंच टूटने से किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ और उसके दूसरे सिरे पर मौजूद राजद प्रमुख बाल-बाल बच गए।

मंच टूटने से सभा स्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन बाद में कुछ लोगों को मंच से नीचे उतार दिया गया जिसके बाद लालू ने सभा को संबोधित किया।

राजद प्रमुख अवरल विधानसभा क्षेत्र से अपने पार्टी प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे। बाद में सभा को संबोधित करते हुए लालू ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनके जैसे अच्छे आदमी को कुछ नहीं होता, लेकिन जिन्होंने गलत किया है वे सजा पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहारचुनाव2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, लालू प्रसाद यादव, मंच गिरा, BiharPolls2015, Bihar Assembly Election 2015, Lalu Prasad Yadav, Stage Collapses, Arwal Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com