विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

नीतीश की जीत मोदी के लिए सीख : पी चिदंबरम

नीतीश की जीत मोदी के लिए सीख : पी चिदंबरम
पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक सीख है और उनके पास अपनी गलतियां सुधारने का अब भी मौका है। चिदंबरम ने कहा, 'नीतीश की वापसी मोदी के लिए एक सीख है। उनके पास अब भी अपनी गलतियां सुधारने का मौका है।'

पढ़ें, और किस किसने क्या कहा बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

देखें लाइव ब्लॉग

चिदंबरम ने साथ ही कहा कि अन्य राजनीतिक दल अब समझ चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उसकी राजनीतिक शैली के कारण आसानी से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के जरिये हराया जा सकता है। चिदंबरम ने कहा, 'भाजपा के पास अपार संसाधनों के होते हुए भी नीतीश कुमार ने उन्हें हरा दिया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पी. चिदम्बरम, Bihar Election 2015, Bihar Polls 2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नीतीश कुमार, बीजेपी बिहार, चिदंबरम