विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

जरूरी नहीं विकास का काम किया तो चुनाव जीत ही जाएं : कलराज मिश्र

जरूरी नहीं विकास का काम किया तो चुनाव जीत ही जाएं : कलराज मिश्र
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता कलराज मिश्र, यूपी के सीएम अखिलेश यादव के साथ (फाइल तस्वीर)
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने बिहार चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर कहा कि कोई जरूरी नहीं कि विकास का काम किया तो चुनाव जीत ही जाएं, क्योंकि राजनीति का स्वभाव अलग है। मिश्र ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, 'राजनीति का स्वभाव अलग है। चुनाव में आवश्यक नहीं कि विकास का काम किया तो चुनाव जीत ही जाएं। बिहार के जनादेश का हम सम्मान करते हैं।'

उनसे सवाल किया गया था कि बीजेपी ने विकास के नाम पर चुनाव प्रचार किया, लेकिन फिर भी बिहार में सफल क्यों नहीं हो सकी। जब पूछा गया कि पहले दिल्ली और फिर बिहार में मिली हार के बाद क्या उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में निराशा आ गई है, तो वह बोले, 'निराशा का भाव नहीं है। चुनाव लड़ने वाला और चुनाव लड़ाने वाली पार्टी कभी निराश नहीं होते।'

इस सवाल पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू अब खत्म हो रहा है, क्योंकि बिहार में उनके आक्रामक प्रचार के बावजूद पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा, कलराज मिश्र ने कहा कि मोदी की तुलना इससे नहीं करें क्योंकि उनका व्यक्तित्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। जनता ने उन्हें इसीलिए प्रधानमंत्री के पद पर प्रतिष्ठित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलराज मिश्र, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, Kalraj Mishra, Bihar Assembly Polls 2015, Narendra Modi, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com