
बिहार में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी
बक्सर:
राज्य में युवाओं को कम्प्यूटर देने के वादे पर बिहार के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि नीतीशजी के कम्प्यूटर को लालू वायरस लग गया है और बिहार के लोगों को वायरस वाला यह कम्प्यूटर नहीं चाहिए।
मोदी ने बक्सर में एक चुनावी रैली में कहा, ‘नीतीशजी के कम्प्यूटर को लालू वायरस लग गया है और इससे जंगलराज, अपराध, महिलाओं का उत्पीड़न, अपहरण निकल रहा है। बिहार के लोगों को वायरस वाला यह कम्प्यूटर नहीं चाहिए।’ प्रधानमंत्री ने राज्य की समस्याओं के लिए बड़े भाई (लालू प्रसाद) और छोटे भाई (नीतीश कुमार) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केवल एनडीए ही राज्य में विकास ला सकता है।
नीतीश के तांत्रिक से मिलने के विवाद पर भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को तंत्र मंत्र चाहिए या लोकतंत्र चाहिए? ‘क्या ताबीज बांध कर राज्य चलायएंगे? बिहार के लोगों को जादू टोना नहीं नौकरी चाहिए, रोजगार चाहिए।’
मोदी ने बक्सर में एक चुनावी रैली में कहा, ‘नीतीशजी के कम्प्यूटर को लालू वायरस लग गया है और इससे जंगलराज, अपराध, महिलाओं का उत्पीड़न, अपहरण निकल रहा है। बिहार के लोगों को वायरस वाला यह कम्प्यूटर नहीं चाहिए।’ प्रधानमंत्री ने राज्य की समस्याओं के लिए बड़े भाई (लालू प्रसाद) और छोटे भाई (नीतीश कुमार) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केवल एनडीए ही राज्य में विकास ला सकता है।
नीतीश के तांत्रिक से मिलने के विवाद पर भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को तंत्र मंत्र चाहिए या लोकतंत्र चाहिए? ‘क्या ताबीज बांध कर राज्य चलायएंगे? बिहार के लोगों को जादू टोना नहीं नौकरी चाहिए, रोजगार चाहिए।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहारचुनाव2015, पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, लालू वायरस, BiharPolls2015, PM Narendra Modi, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Lalu Virus