विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

केजरीवाल बोले- '5वें चरण से पहले ही बिहार हार चुके हैं मोदी'

केजरीवाल बोले- '5वें चरण से पहले ही बिहार हार चुके हैं मोदी'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले ही बिहार हार चुके हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मोदी जी पांचवें चरण से पहले ही बिहार हार चुके हैं। जनादेश स्पष्ट है। नीतीश को बिहार पर राज करने दें, मोदी देश पर राज करें। देश को बांटें नहीं।"
केजरीवाल ने हिंदी में एक अन्य ट्वीट में केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह राज्यों में हस्तक्षेप न करें। उन्होंने कहा, "राज्य के मामलों में हस्तक्षेप बंद करें और संघीय व्यवस्था को बनाए रखें।"

केजरीवाल ने कहा कि देश की भलाई के लिए देश की धर्मनिरपेक्षता, समता और एकता बनाए रखनी होगी। केजरीवाल ने इसके पहले लोगों से अनुरोध किया कि वे बिहार में अपने रिश्तेदारों और मित्रों को फोन कर नीतीश को वोट देने आग्रह करें।

बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान पांच नवंबर को है। मतगणना आठ नवंबर को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहारचुनाव2015, पीएम मोदी, केजरीवाल, PM Modi, Kejriwal, BiharPolls2015