विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

राहुल गांधी की रैली में एयरगन लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

राहुल गांधी की रैली में एयरगन लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिया गया शख्स मानसिक तौर पर विक्षिप्त प्रतीत होता है
मोतिहारी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मोतिहारी में होने वाली एक सभा के पूर्व सुबह उस मैदान के मुख्य द्वार के पास एयरगन लेकर पहुंचे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिला के हरिनगर चीनी मिल परिसर स्थित हजारी मैदान से करने वाले हैं।

बगहा पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक का नाम तैय्यब जान है और वह बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के झारमुंही गांव का निवासी है।

रामनगर थाना में आनंद कुमार सिंह ने खुद उससे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि सुबह 9:30 बजे हजारी मैदान से एयरगन के साथ हिरासत में लिया गया शख्स मानसिक तौर पर विक्षिप्त प्रतीत होता है।

पुलिस ने तैय्यब के पास से एक एयरगन और एक थैला बरामद किया, जिसमें कुछ कपड़े एवं एयरगन के छर्रे बरामद हुए हैं। तैय्यब ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह उक्त एयरगन अपनी सुरक्षा के लिए लाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, एयरगन, पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी, Rahul Gandhi, Bihar Assembly Polls 2015, Airgun