लालू ने कहा, बिहार को 'गुजरात मॉडल' की जरूरत नहीं

लालू ने कहा, बिहार को 'गुजरात मॉडल' की जरूरत नहीं

लालू यादव (फाइल फोटो)

पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने पर तंज कसा और कहा कि बिहार के विकास के लिए 'गुजरात मॉडल' और नेता आयात करने की जरूरत नहीं है। लालू ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, 'हम बिहारी आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और योग्यता से परिपूर्ण हैं, विकास के लिए गुजरात मॉडल या नेता को आयात करने की जरूरत नहीं।'

...तो खुद गुजरात निर्यात हो जाएं
पूर्व मुख्यमंत्री लालू यहीं नहीं रुके, उन्होंने सोशल साइट फेसबुक की अपनी वॉल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को नसीहत देते हुए लिखा, 'अगर बिहार भाजपा के नेताओं को अपनी काबलियत पर शक है तो गुजराती चेहरों को आयात करने के बजाया खुद गुजरात निर्यात हो जाएं।'

लालू ने आगे लिखा, 'लालू नली-गली में मिट जाएगा, मगर मुट्ठीभर अभिजातों का एजेंडा बहुसंख्यक बहुजनों पर लागू नहीं होने देगा।'

बिहार में राजद, कांग्रेस और जनता दल (यूनाइटेड) के सत्तारूढ़ महागठबंधन विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुका है, जबकि राजग ने अब तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लालू प्रसाद फेसबुक और ट्विटर पर सक्रिय हो गए हैं और विरोधियों पर निशाना साधने के लिए इसका खूब प्रयोग कर रहे हैं। लालू हालांकि पहले सोशल साइटों की आलोचना किया करते थे।