विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

नरेंद्र मोदी महिलाओं का अपमान करना बंद करें : लालू यादव

नरेंद्र मोदी महिलाओं का अपमान करना बंद करें : लालू यादव
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद की गरिमा का ख्याल रखने की नसीहत दी। लालू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मोदी जी ने किसी की बहन, बेटी के लिए 'सेट' करने जैसे बाजारू, अभद्र और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं और नारी शक्ति को अपमानित किया है।'

लालू ने मोदी को उनके बयानों के लिए आड़े हाथों लेते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'एक महिला किसी की मां, बेटी, बहू, पत्नी और घर की लक्ष्मी होती है। महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करो। मोदी, पद की गरिमा का ध्यान रखो।'

राजद अध्यक्ष यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे लिखा, 'पिछड़ों, दलितों की अभूतपूर्व गोलबंदी से हताश और निराश मोदी हार की बौखलाहट में सारा संतुलन खोकर अनाप-सनाप बके जा रहे हैं।'

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में एक चुनावी रैली में कहा था, 'लोकसभा चुनाव के दौरान बेटी को सेट करने में असफल रहे लालू प्रसाद इस बार बेटों को सेट करने के चक्कर में पूरे बिहार को अपसेट करने में जुट गए हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bihar Polls 2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, लालू यादव, नरेंद्र मोदी, Bihar Assembly Election 2015, Narendra Modi