नरेंद्र मोदी महिलाओं का अपमान करना बंद करें : लालू यादव

नरेंद्र मोदी महिलाओं का अपमान करना बंद करें : लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद की गरिमा का ख्याल रखने की नसीहत दी। लालू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मोदी जी ने किसी की बहन, बेटी के लिए 'सेट' करने जैसे बाजारू, अभद्र और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं और नारी शक्ति को अपमानित किया है।'

लालू ने मोदी को उनके बयानों के लिए आड़े हाथों लेते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'एक महिला किसी की मां, बेटी, बहू, पत्नी और घर की लक्ष्मी होती है। महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करो। मोदी, पद की गरिमा का ध्यान रखो।'

राजद अध्यक्ष यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे लिखा, 'पिछड़ों, दलितों की अभूतपूर्व गोलबंदी से हताश और निराश मोदी हार की बौखलाहट में सारा संतुलन खोकर अनाप-सनाप बके जा रहे हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में एक चुनावी रैली में कहा था, 'लोकसभा चुनाव के दौरान बेटी को सेट करने में असफल रहे लालू प्रसाद इस बार बेटों को सेट करने के चक्कर में पूरे बिहार को अपसेट करने में जुट गए हैं।'