विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

जाति के नाम पर वोट मांगने को लेकर लालू यादव के खिलाफ एफआईआर

जाति के नाम पर वोट मांगने को लेकर लालू यादव के खिलाफ एफआईआर
फाइल फोटो : लालू प्रसाद यादव
पटना: चुनाव आयोग के निर्देश पर वैशाली जिले के एक थाने में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का संबंधी मामला दर्ज कराया गया है।

राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राघोपुर में रविवार को लालू के पूरे भाषण को सुनने और उसकी समीक्षा करने के बाद वहां के निर्वाची पदाधिकारी को लालू के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।

इधर, वैशाली जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंडाधिकारी निरंजन कुमार के बयान के आधार गंगाब्रिज थाने में लालू प्रसाद के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तहत जातीय भावना उभारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

लालू प्रसाद ने अपने पुत्र तेजस्वी यादव के पक्ष में रविवार को राघोपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'इस बार बिहार में चुनाव अगड़ों और पिछड़ों की लड़ाई है।'

गौरतलब है कि बिहार दौरे पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने पत्रकारों के एक प्रश्न पर सोमवार को कहा था कि के पूरे भाषण को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनेंगे और यदि इसमें आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया तो उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंग्रेजों की हाउसबोट वाली चालाकी और खेत चोर, पढ़िए कश्मीर के वो पन्ने जो आपने कभी नहीं पढ़े होंगे
जाति के नाम पर वोट मांगने को लेकर लालू यादव के खिलाफ एफआईआर
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Next Article
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com