विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2015

'आओ तुम्हें विकास दिखाएं', बिहार के युवाओं को ट्रेन से मुंबई ले गई बीजेपी

'आओ तुम्हें विकास दिखाएं', बिहार के युवाओं को ट्रेन से मुंबई ले गई बीजेपी
पटना / मुगलसराय: बिहार में चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही हर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। बीजेपी बिहार में चुनाव जीतने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। एक तरफ देश के दूसरे शहरों में रहने वाले बिहार के लोगों से अपील की जा रही है कि वो अब अपने घर लौटें, क्योंकि राज्य में अब विकास होगा। वहीं वह बिहार से ट्रेन के जरिये कुछ लोगों को बीजेपी शासित राज्यों में ले जा रही है, ताकि वो लौटकर बता सकें कि वहां किस तरह का विकास हुआ है।

इसके लिए बकायदा एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जो बिहार के अलग-अलग जिलों से युवाओं को मुंबई लेकर जा रही है। बुधवार को पटना से एक ऐसी ही ट्रेन को रवाना किया गया। इसमें लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। लोगों को खाने के पैकेट, पीने का पानी और दूसरी जरूरी चीजें दी जा रही हैं।

बक्सर निवासी एक यात्री का कहना है, हम मुंबई यही देखने जा रहे हैं कि जहां बीजेपी की सरकार है, वहां क्या-क्या काम हुए हैं। खास तौर पर यह देखना चाहते हैं कि बीजेपी सरकार ने विकास का जो नारा लगाया है, वो पूरा हो रहा है या नहीं।

14 डिब्बे की इस ट्रेन में बिहार के अलग-अलग इलाकों से युवा गए हैं। ट्रेन में कई वॉलेंटियर थे, जो इनकी देखरेख कर रहे थे। मीडिया से बात करने की मनाही भी कर रहे थे और ये बता रहे थे कि ये टूर एक एनजीओ ने आयोजित किया है, बीजेपी ने नहीं। लेकिन मुगलसराय स्टेशन पर जैसे ही गाड़ी रुकी स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ता इनके लिए खाने के पैकेट और पानी जैसी दूसरी चीजें पहुंचाने लगें, जो पहले की योजना के मुताबिक़ था। हालांकि कोई इस पर बात करने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन तस्वीरें झूठ नहीं बोल रही थीं। यात्री भी यही बता रहे थे कि वो बीजेपी शासित राज्य में उसका मॉडल देखने जा रहे हैं।

बिहार का चुनाव हर पार्टी के लिए बहुत अहम है। यही वजह है कि एक-एक वोट की खातिर मशक्कत की जा रही है। बीजेपी इस बात को बखूबी समझती है, लिहाजा उसके अपने मज़बूत संगठन इस तरह की ट्रेनों से बिहार के युवाओं को उन इलाकों में लेकर जा रही है, जहां उन्हें विकास का मॉडल दिखा सके और जब ये लौटकर आए तो अपने इलाके में ये बता सके कि बीजेपी शासित प्रदेशों में किस तरह का काम होता है। यानी ये साफ है कि बिहार का चुनाव सिर्फ बिहार में नहीं, बल्कि उन उन प्रदेशों में भी लड़ा जा रहा है, जहां बिहार के लोग रह रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बीजेपी, चुनावी एक्सप्रेस, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, Bihar Assembly Polls 2015, BJP, Election Express, Narendra Modi, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav