विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

...तो ये होगा बीजेपी का बिहार विधानसभा चुनाव में नारा, चार शब्दों में कहेंगे पूरी कहानी

...तो ये होगा बीजेपी का बिहार विधानसभा चुनाव में नारा, चार शब्दों में कहेंगे पूरी कहानी
बीजेपी ने अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नारा तैयार कर लिया है। चार शब्दों के इस नारे के जरिए पार्टी बिहार के मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की कोशिश करेगी।

'बदलिए सरकार, बदलिए बिहार' जी हां बीजेपी ने बिहार के मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए पोस्टरों पर यही नारा दिया है। इन पोस्टरों के जरिए राज्य की सूरत बदलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की गई है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार 'परिवर्तन' या 'बदलाव' के नारे ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को एक सूत्र में पिरो दिया था और इसी तरह का नारा बिहार चुनाव में भी लाया गया है। सूत्रों ने बताया कि 'बदलाव' को ही प्रमुखता से अपने नारों में रखे जाने पर पार्टी में सहमति बनी है। बीजेपी अपने चुनाव प्रचार में दर्शाना चाहती है कि कैसे वह बिहार को आगे बढ़ा सकती है।

नारेबाजी में जेडीयू भी पीछे नहीं
राज्य की राजधानी पटना इन दिनों पोस्टरों और बैनरों से पटी पड़ी है और इनकी संख्या से कोई निष्कर्ष निकालना हो तो कहना होगा कि इसमें नीतीश कुमार बाजी मार ले जाते हैं। शहरभर की सड़कों में लगे पोस्टर व बैनर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के एजेंडा और प्रधानमंत्री के झूठे वादों (जैसा कि जेडीयू मानती है) को बता रहे हैं।

यहां लगे पोस्टरों पर प्रमुखता से यही नारा लिखा दिख रहा है... 'बहुत हुआ जुल्मों का वार, अब की बार नीतीश सरकार'। इसके अलावा पोस्टर के जरिए महिलाओं की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है। एक पोस्टर का नारा इस प्रकार है... 'महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार, फिर एक बार नीतीश कुमार।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com